5 Best ETFs For Lifetime Investment: कौन से ऐसे ETF हैं जहां पर हम इन्वेस्ट करें करते रहे और जिंदगी भर उसके अंदर इन्वेस्टेड रहे जब जरूरत हो तो निकाले नहीं जरूरत हो तो इन्वेस्टेड रहे जिंदगी भर | कौन से ऐसे ETF है जिसके अंदर हम ऐसा कर सकते हैं ? तो देखो 5 ETF आप उठा सकते हो फाइव नंबर ऑफ ETF और उसके अंदर Investment अगर आप करते रहोगे तो उन 5 ETF में India के अंदर पूरा मार्केट आप कवर कर सकते हो प्लस India के बाहर का भी एक्सपोजर लिया जा सकता है |
यहां पे जब मैं बात कर रहा हूं ETF की तो मैं ETF के अंदर Investing की बात कर रहा हूं ETF के अंदर Trading करना नही | जो Intraday Trading होती है या दो-चार दिन के लिए आप पैसा डाल के बहुत पैसा बनाने की कोशिश करते हो उसको मना करता हूं ETF एज ए Investment प्रोडक्ट बहुत बढ़िया प्रोडक्ट है Investment के लिए लेकिन याद करना जहां पे मैंने मना कि वहां पर मैंने Trading वर्ड यूज किया है और जहां पर मैं इन्वेस्ट कह रहा हूं कि डाला जा सकता है पैसा वहां पर मैं Investment वर्ड यूज कर रहा हूं
Trading को और Investment को एक साथ मत घसीटना दोनों अलग-अलग चीज होती है | Trading के अंदर आप बहुत जल्दी बहुत ज्यादा पैसा बनाने की कोशिश करते हो Investment के अंदर आप आराम से पेशेंस के साथ वेल्थ क्रिएट करने की कोशिश करते हो दोनों दो चीजें हैं क्लियर है |
अब यहां पे पहले तो यह क्लियर होआ कि हम Investment की बात कर रहे हैं लॉन्ग टर्म Investment की बात कर रहे हैं अब यहां पे यह चीज समझ लेते हैं या तो इन सब के अंदर हम चाहे तो जिंदगी भर भी पैसा डाल सकते हैं या या फिर कौन से ETF के अंदर कितना समय है तो हम Investment कर सकते हैं | 5 ETF कौन-कौन से है यह पहले समझ लो फिर हम टाइम फ्रेम भी समझ लेंगे
ये भी पढ़े : 9 Mistakes in ETF Investing: 9 गेम-चेंजिंग ETF गलतियाँ जिन्हें आपको जानना चाहिए
5 Best ETFs For Lifetime Investment:
1. Nifty 100
पहला निकल के आता है ETF Nifty 100 ETF चाहे एक्सिस का हो कोटेक का हो निपन का हो एसबीआई का हो एचडीएफसी का हो आईसीआईसीआई का हो किसी का हो उससे हमें फर्क नहीं पड़ता हमें फर्क पड़ता है कि वह ETF किस मार्केट कैप को ट्रैक कर रहा है या किस सेक्टर को सेक्टरल ETF भी आते हैं तो उनसे हमें मतलब नहीं हमें डायवर्सिफाइड ETF से मतलब है जो Index को ट्रैक करता है तो सबसे पहला हमारे पास Nifty 100 ETF हो जाता है इसके अंदर हम Investment करेंगे या तो किसी का भी हो समझ गए और इसके अंदर स्टॉक कौन-कौन से हो जाते हैं इसके अंदर स्टॉक मार्केट के अंदर लिस्टेड जो टॉप 100 स्टॉक्स होते हैं वो उसके अंदर आपका पैसा इन्वेस्ट होगा डायवर्सिफाई होके क्लियर है |
ETF Nifty 100 ETF में Minimum कितने साल के Investment लिए करें ?
मिनिमम 3 टू 5 ईयर का अगर टाइम फ्रेम है तो Nifty 100 ETF के अंदर Investment किया जा सकता है Nifty 100 ETF या इसके समानांतर समकक्ष वाला जो ETF है जैसे Nifty 50 या सेंसेक्स यह सब जो है इसके अंदर 3 से 5 साल भी अगर होल्डिंग पीरियड है तो आराम से Investment की जा सकती है क्लियर है मिनिमम 3 साल और मैक्सिमम तो भाई कितना भी हो जाए तो क्या फर्क पड़ता है तो हम Nifty 100 ETF के अंदर इन्वेस्ट कर सकते हैं |
2.Nifty Mid Cap 150
दूसरा ETF हमारे पास आ जाता है Nifty Mid Cap 150 ETF अगेन किसी भी एएमसी की तरफ से आ रही है हमें फर्क नहीं पड़ता हमारा जो मकसद है य यहां पे वो है Mid Cap 150 जो स्टॉक्स होते हैं जो 101 नंबर से स्टार्ट होकर 250 नंबर तक जाते हैं इन स्टॉक्स को टारगेट करना जो कि हम Nifty Mid Cap 150 ETF से कर सकते हैं |
Mid Cap 150 ETF में Minimum कितने साल के Investment लिए करें ?
मिनिमम हमारे पास 5 टू 8 इयर्स का टाइम पीरियड है ठीक है तो हम Mid Cap 150 ETF के अंदर Investment कर सकते हैं | बहुत बढ़िया टाइम पीरियड रहता है और इस टाइम पीरियड में अच्छे रिटर्न्स बना के भी ये ETF दे सकती है जैसे फंड्स देती है बना के |
3.Nifty Small Cap 250
तीसरा ETF हमारे पास आ जाता है Nifty Small Cap 250 ETF | यहां पर हम Small Cap जो स्टॉक्स है Nifty Small Cap 250 Index है उसको टारगेट करते हैं क्लियर है |
इसके बाद चौथा ETF यह अभी लच नहीं हुआ है लेकिन फ्यूचर में आ सकता है बहुत ज्यादा उम्मीदें हैं Nifty Micro Cap 250 ETF इससे हम Micro Cap 250 स्टॉक्स जो है उसको टारगेट करेंगे चाहे किसी भी कंपनी का हो यहां पे हम कर सकते हैं |
4.Micro Cap ETF
यह हो जाते हैं जहां से हमें लार्ज कैप स्टॉक से लेकर Micro Cap स्टॉक्स तक सारे टारगेट हो जाते हैं
5.Nasdaq 100 ETF
5 एक बोनस ETF हम Investment कर सकते हैं सही टाइम पर सही वैल्यूएशन पर मिलता है तो हम जो Nasdaq 100 ETF है चाहे किसी भी एमसी के तरफ से हो वो Nasdaq 100 ETF के अंदर हम इन्वेस्ट कर सकते हैं क्योंकि Nasdaq 100 के अंदर इस्ट करने से हमें सिर्फ ना कि सिर्फ US का बल्कि पूरा ग्लोबल एक्सपोजर मिलता है क्योंकि ज्यादातर Nasdaq की कंपनी है वह अराउंड द ग्लोब काम करती है तो इसलिए पूरी दुनिया का एक्सपोजर मिल जाता है |
Nifty Small Cap, Micro Cap और Nasdaq 100 ETF में Minimum कितने साल के Investment लिए करें ?
इसके बाद हमारे पास अगर 8 इयर्स प्लस का होल्डिंग पीरियड है 8 साल से ऊपर का होल्डिंग पीरियड अगर है हमारे पास तो ही हमें Nasdaq 100 ETF, Micro Cap ETF और Nifty Small Cap ETF के अंदर Investment करना चाहिए |
अगर इन सब में से कोई ETF हो सकता है किसी के अंदर अभी Investment चालू ना हो कोई ETF लॉन्च ही ना हुआ हो यह सब हो सकता है लेकिन यह कैटेगरी जो मैं आपको बता देता हूं अभी नहीं लच हुआ है तो कुछ टाइम में लच हो जाएगा अगर अभी Investment चालू नहीं है तो कुछ साल में चालू हो जाएगी कुछ महीनों में चालू हो जाएगी लेकिन यह जो ETF है यह माइंड में रखने की चीज है कि यह ऐसे ETF है जहां पर हम अगर बहुत ज्यादा हमें फर्क नहीं पड़ता और एवरेज रिटर्न से हम बहुत ज्यादा संतुष्ट हैं तो यह ETF के अंदर Investment करके हम रिटर्न जनरेट कर सकते हैं|
लोग ETF Investment के अंदर क्या Mistakes करते हैं ?
यहां पर हमें रिबैलेंसिंग का भी झंझट नहीं होगा क्योंकि Index है Index को कॉपी करना है Index को खुद ही रिबैलेंसिंग करते हैं | दिक्कत हो जाता हैं की लोग ETF के अंदर करने जाते हैं Investment लेकिन करने लगते हैं Trading तो इस चीज से आपको बचना है यह मिस्टेक नहीं करना है |
1.पहला मिस्टेक
पहला मिस्टेक कि ETF के अंदर आप Investment करने जा रहे हो तो Investment ही करना है Trading नहीं करने लग जाना है |
2. दूसरा मिस्टेक
दूसरा मिस्टेक ETF के अंदर में आपको वॉलेट थोड़ी सी ज्यादा दिखेगी क्योंकि वहां पर रियल टाइम में प्राइस अपडेट होते रहेगा तो थोड़ी सी वॉलेट ज्यादा प्लस फ्लकचुएशन भी ज्यादा होगा तो आपको भी थोड़ा सा यहां पे डर ज्यादा लगेगा तो इसलिए अपने डर को काबू में रख के साइकोलॉजी को थोड़ा लिमिट में रख के और Investment के साथ होल्ड करके बैठ सकते हो | एक चीज जब आप Investment करने जाते हो ETF के अंदर थोड़ा जो ध्यान रखने की चीज है Tracking Error वगैरह उस सब से मतलब नहीं है कभी किसी का Tracking Error ऊपर कभी किसी का Tracking Error नीचे होते रहता है |
ETF में Invest करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?
लेकिन मेन जो चीज है आपको Liquidity जरूर देख लेनी है| जो पॉपुलर ETF हो उन्हीं के अंदर आपको इन्वेस्ट करना है क्योंकि पॉपुलर इसीलिए है क्योंकि बहुत सारे लोग उसको जानते हैं तो बहुत सारे लोग उसके अंदर Investment या बहुत सारे लोग Trading भी करते रहते हैं तो उसके कारण क्या है उसके अंदर Liquidity रहती है तो आप जब भी बेचना चाहो ETF को बिक जाएगा | अगर आप बहुत ज्यादा कोई ऐसे ETF के अंदर इन्वेस्ट कर देते हो जिसको कोई जानता ही नहीं है उसके अंदर कोई ट्रेड इन्वेस्ट नहीं करता है तो उसकी frequently Buying Selling नहीं होगी तो अगर आप उसको बाय करके बैठ भी जाओगे अच्छे प्रॉफिट में भी आ जाओगे तो भी आप उसको बेच ही नहीं पाओगे क्योंकि Liquidity नहीं होगी सामने कोई खरीदने वाला ही नहीं होगा तो इसलिए पॉपुलर लिक्विड जो ETF हैं उन्हीं के अंदर इन्वेस्ट करें |
और ऐसा नहीं कि कोई अलग से कोई Index आ जाएगा Nifty 50 या Nifty 100 का ही कोई ETF होगा जो बहुत ज्यादा पॉपुलर होगा उसकी जो Trading वॉल्यूम है डेली की वह लाखों में होगी तो वो बहुत ज्यादा लिक्विड होगा लेकिन किसी एमसी का Nifty 50 या Nifty 100 ETF भी ही होगा जिसकी हजारों में भी वॉल्यूम नहीं होगी तो वो बहुत ज्यादा लिक्विड नही होगा | तो इसलिए पॉपुलर लिक्विड ETF के अंदर चुन के Investment करें उम्मीद है इंफॉर्मेशन हेल्पफुल होगी कोई क्वेश्चन क्वेरी है तो पूछ कॉमेंट में लिख कर बताओ |
HAPPY INVESTING 😀
ये भी पढ़े : ईटीएफ के इस ट्रेडिंग स्ट्रेटजी से 10% कमाए हर महीने
FAQs
1: ETF में निवेश करने और ट्रेडिंग करने में क्या अंतर है?
Answer: ETF में निवेश करने का मतलब है कि आप लंबी अवधि के लिए इसमें पैसा लगाते हैं और कंपाउंडिंग के माध्यम से धन बढ़ाने की उम्मीद करते हैं। दूसरी ओर, ट्रेडिंग में आप अल्पकालिक मूल्य उतार-चढ़ाव का लाभ उठाने के लिए बार-बार खरीदते और बेचते हैं।
FAQ 2: लाइफटाइम इन्वेस्टमेंट के लिए कौन से ETFs सबसे अच्छे हैं?
Answer: लाइफटाइम इन्वेस्टमेंट के लिए Nifty 100, Nifty Mid Cap 150, Nifty Small Cap 250, और Nasdaq 100 जैसे ETFs अच्छे विकल्प हैं। ये ETFs विभिन्न मार्केट कैप के शेयरों को कवर करते हैं और आपको विविधीकरण प्रदान करते हैं।
FAQ 3: इन ETFs में निवेश करने के लिए न्यूनतम समय अवधि क्या होनी चाहिए?
Answer: Nifty 100 और Nifty 50 जैसे बड़े कैप इंडेक्स ETFs के लिए कम से कम 3-5 साल का समय होना चाहिए। Nifty Mid Cap 150 के लिए 5-8 साल का समय और Nifty Small Cap 250, Micro Cap ETF, और Nasdaq 100 के लिए 8 साल से अधिक का समय होना चाहिए।
FAQ 4: ETF में निवेश करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?
Answer: ETF में निवेश करते समय आपको लिक्विडिटी, ट्रैकिंग एरर और अपने निवेश लक्ष्यों पर ध्यान देना चाहिए। आपको ऐसे ETFs का चयन करना चाहिए जिनमें उच्च लिक्विडिटी हो और जो आपके निवेश लक्ष्यों के अनुरूप हों।
FAQ 5: क्या मैं एक ही समय में सभी ETFs में निवेश कर सकता हूं?
Answer:आप एक ही समय में सभी ETFs में निवेश कर सकते हैं, लेकिन यह आपके जोखिम सहनशीलता और निवेश लक्ष्यों पर निर्भर करता है। एक विविध पोर्टफोलियो बनाने के लिए आप विभिन्न ETFs में निवेश कर सकते हैं।