2024 Diwali Muhurat Trading Date & Time : हेलो दोस्तों आज के इस ब्लॉग में हम बात करेंगे मुहूर्त ट्रेडिंग के बारे में । मुहूर्त ट्रेडिंग क्या होती है ? कब हैं 2024 के मुहूर्त ट्रेडिंग Date? मुहूर्त ट्रेडिंग से हम प्रॉफिट कैसे बनाते हैं ? और लास्ट 10 इयर्स का जो है जो ट्रेंड रहा है Nifty और Bank Nifty का उसपे चर्चा करेंगे साथ ही साथ इसकी Date क्या डिसाइड हुई है उसपे भी चर्चा करेंगे | तो अगर आप लोग अपना आने वाला साल अच्छा करना चाहते हो प्रॉफिटेबल बनना चाहते हो तो इस ब्लॉग में लास्ट तक जरूर पड़े| तो सबसे पहले हम बात करते हैं |
मुहूर्त ट्रेडिंग क्या होती है ? What is Muhurat Trading
देखिए दिवाली में जो आपको पता होगा हिंदू जो हमारा कल्चर है उसमें दिवाली में क्या होता है कि जो शुभ मुहूर्त होता है जिसमें हम सब लोग लक्ष्मी गणेश जी की पूजा करते हैं उस टाइम को शुभ माना गया है तो 1950 का जो दशक था 1950 से 60 के बीच में बहुत सारे ट्रेडर्स उस टाइम पे खरीदना मतलब ट्रेडिंग किया करते थे | जहां से ये ट्रेंड स्टार्ट हुआ है और धीरे-धीरे अब हर साल जो है एक घंटे के लिए देखिए हर फेस्टिवल में मार्केट बंद रहता है लेकिन दिवाली के लिए स्पेशली एक घंटे के लिए खोला जाता है क्योंकि यह मान्यता है कि इस दिन जो भी इन्वेस्ट करता है जो भी ट्रेड करता है उसका आने वाला साल जो है अच्छा रहता है प्रॉफिटेबल रहता है खुशहाल रहता है |
लेकिन इसका मतलब यह नहीं सबका होता है आंख बंद कर कुछ भी कर दोगे तो बस ऊपर चला जाएगा इसके लिए भी प्रॉपर आपको एक स्ट्रेटजी होती है किस तरीके से हम इन्वेस्ट करना है मार्केट ट्रेंड्स देखे जाते हैं और यहां पे इन्वेस्टमेंट में ज्यादा फोकस किया जाता है ना कि ट्रेडिंग में तो चलिए इस पे हम इस ब्लॉग को आगे बढ़ाते हैं |
कब हैं दिवाली मुहूर्त ट्रेडिंग के Date ? 2024 Diwali Muhurat Trading Date & Timing
और बात करते हैं कि इसकी Date कब डिसाइड की गई है – कब मरत ट्रेडिंग होगी ? देखिए हमारे फेस्टिवल जो है कुछ हमारे हिंदी पंचांग के हिसाब से थोड़ा सा जो है ना हिंदू कैलेंडर के हिसाब से ना दो दिन पे होने लगे कोई कहेगा कि भाई 31 october को होगा कोई बोलेगा नहीं 1 नवंबर को दिवाली तो मोरा ट्रेडिंग कब होगी ये थोड़ा सा कंफ्यूजन बना हुआ है तो मैं आप लोग को बता देता हूं कि इसकी Date क्या डिसाइड हुई है ?
तो सबसे पहले इसकी Date देख लेते हैं आप यहां पे देखो जो इसका जो है ना प्री ओपन सेशन रहेगा जैसे कि आपको पता होगा हमारा मार्केट सुबह खुलता है 9:15 बजे लेकिन प्री सेशन कब खुल जाता है 9:00 बजे वैसे ही 15 मिनट पहले जो है 5 : 45 से लेकर 6:00 बजे तक जो है ओपन सेशन रहेगा और जो रेगुलर ट्रेडिंग होती है मतलब किसके बीच में हम ट्रेड कर पाएंगे खरीद बेच पाएंगे उसका जो टाइमिंग है 6:00 बजे से लेकर 7:00 बजे तक डिसाइड हुआ है और वो है 1 नवंबर को ठीक है |
31 को नहीं है कुछ लोग सोचेंगे 31 को दिवाली है तो हो सकता है उस दिन हो देखिए ये हमारी मान्यता है हम 31 को बनाते हैं या फर्स्ट को बनाते हैं बट जो डिसाइड हुआ है वो यह है कि फर्स्ट नवंबर को 6 से 7 मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए मार्केट खुलेगा ठीक है |औ उसका क्लोजिंग सेशन जो है मतलब जो कहते हैं ना पेंडिंग ऑर्डर्स हैं वो 7:10 से 7 के बीच में ये हमारे काम का नहीं मेन हमारे काम का है 6:00 बजे से 7:00 बजे तक के बीच में ये ट्रेडिंग आप कर सकते हो इन्वेस्टमेंट कर सकते हो |
अब कहां इन्वेस्टमेंट करना है कहां ट्रेड करना है कैसा मार्केट ट्रेंड र रहा है पिछले 10 सालों में 15 सालों में और कैसा आगे रहेगा ये अगर आप नहीं जानते हो तो बहुत सारे लोग तब भी मुहूर्त ट्रेडिंग में भी लॉस कर लेते हैं और अपनी दिवाली खराब कर लेते हैं कहीं ना कहीं एक नेगेटिव मोमेंट सेटअप हो जाता है कि यार इस दिन हमको लॉस हो गया मतलब कि अब साल भर लॉस होगा और कहीं ना कहीं उसी जो है एक टेंशन में वो लोग रहते हैं तो तो चलिए इसमें हम आगे देखते हैं कि क्या हेल्प आपकी और हो सकती है |
कैसा रहा है मार्केट ट्रेंड पिछले 10 सालों में 15 सालों में
चलिए हम आगे बढ़ते हैं और मार्केट का ट्रेंड देखते हैं कि मार्केट का ट्रेंड क्या रहा है | तो आप ये Nifty 50 का परफॉर्मेंस है ओवरऑल ये 2008 से लेकर 2021 तक का डाटा है | और 2022, 2023, में भी लगभग डटा ऐसे ही रहा है ठीक है |
आप यहां पे देखो जो है 2008 की बात करें 2526 पे खुला था बंद किसम हुआ 2524 पे 5159 पे खुला था 5141 प बंद हुआ ठीक है 321 पे खुला था 312 पे बंद हुआ 214 पे खुला था 201 पे बंद हुआ 689 में खुला था 666 में बंद हुआ 332 में खुला था 317 में बंद हुआ 997 में खुला था 995 में बंद हुआ 838 में खुला था 825 में बंद हुआ 672 पे खुला था 625 में बंद हुआ 210 पे खुला था 146 में बंद हुआ 552 पे खुला था 530 पे बंद हुआ | 662 पे खुला था 627 पे बंद हुआ 823 पे खुला था 780 प बंद हुआ और 935 प खुला था 916 पे बंद हुआ |
आप पूरा देख लो ये 10-11 सालों का और आने वाले टाइम पे मार्केट जो है ना ऊपर खुला और नीचे बंद हुआ तो कहीं ना कहीं आपको मैं बता रहा हूं और आप इसकी रेंज देख लो बहुत बड़ी रेंज नहीं बहुत नैरो रेंज में ही ये ट्रेवल करता है |
FAQs
1. दिवाली मुहूर्त ट्रेडिंग क्या है?
दिवाली मुहूर्त ट्रेडिंग स्टॉक एक्सचेंजों (NSE और BSE) पर एक विशेष एक घंटे का ट्रेडिंग सत्र है जो दिवाली त्योहार के दौरान एक विशिष्ट दिन होता है। इस दौरान नए निवेश शुरू करना शुभ माना जाता है, क्योंकि ऐसा माना जाता है कि इससे सौभाग्य और समृद्धि आती है।
2. 2024 में दिवाली मुहूर्त ट्रेडिंग कब है?
2024 में, दिवाली मुहूर्त ट्रेडिंग शुक्रवार, 1 नवंबर, 2024 को होगी।
3. मुहूर्त ट्रेडिंग का समय क्या है?
ट्रेडिंग सत्र शाम 6:00 बजे से शाम 7:00 बजे IST तक होगा, जिसमें 5:45 PM से 6:00 PM IST तक का प्री-ओपन सत्र होगा।
4. क्या कोई भी मुहूर्त ट्रेडिंग में भाग ले सकता है?
हां, ट्रेडिंग खाता रखने वाला कोई भी निवेशक मुहूर्त ट्रेडिंग में भाग ले सकता है। हालांकि, यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि इस अवधि के दौरान ट्रेडिंग वॉल्यूम अधिक हो सकता है, इसलिए अग्रिम रूप से ऑर्डर देने की सलाह दी जाती है।
5. मुहूर्त ट्रेडिंग में भाग लेने के क्या फायदे हैं?
- शुभ समय: नए निवेश शुरू करने के लिए इसे शुभ समय माना जाता है।
- बाजार की भावना: इस अवधि के दौरान बाजार में अक्सर सकारात्मक भावना देखी जाती है।
- सीमित ट्रेडिंग विंडो: कम अवधि के कारण तेजी से कीमत में उतार-चढ़ाव हो सकता है।
ये भी पड़े:
Indian Rupee Hits Record low : Trump के US Elections जीतते ही रुपया और गिर गया !
Top 10 ETF Funds in India | Best ETF to invest in 2024 India
What is Muhurat Trading | Diwali Muhurat Trading Date & Timing 2024