Nifty Top 10 Equal Weight ETFs | DSP Mutual Fund Launches New ETF

Nifty Top 10 Equal Weight ETFs: नमस्कार दोस्तों ! स्वागत हैं आज के इस नया इंटरेस्टिंग ब्लॉग में  | दोस्तों आज के इस ब्लॉग में आप सभी लोग के साथ एक बड़ा Update शेयर करना चाहेंगे जो कि एक नए ETF को लेकर के निकल के आ रही है मार्केट में और यह आज तक का सबसे अलग ETF होने वाला है और इस टीएफ की NFO की डेट वगैरह क्या होने वाली है सारा कुछ डिस्कस करेंगे | तो चलिए देख लेते हैं कौन सा नया ETF मार्केट में लिस्ट होने को जा रहा है

DSP Mutual Fund Launches New ETF

Nifty Top 10 Equal Weight ETFs
Source : The Economics Times

तो जैसा कि आप अपने स्क्रीन में देख सकते हैं DSP Mutual Fund Launches ETF और यह किस इंडेक्स को कवर करेगा वह हैं Nifty Top 10 Equal Weight ETF मतलब कि समझ सकते हैं निफ्टी 50 के जो टॉप 10 स्टॉक्स होते हैं ना उनमें इसका पैसा लगने वाला है तो समझ सकते हैं कि यह ऐसा ETF होने वाला है जो फिलहाल मार्केट में अभी तक एजिस्ट नहीं करता था |

ये भी पढ़े :  9 Mistakes in ETF Investing: 9 गेम-चेंजिंग ETF गलतियाँ जिन्हें आपको जानना चाहिए

DSP Mutual Fund Launches Date

और चलिए सारा कुछ समझ लेते हैं तो यह न्यूज़ आप पढ़ रहे हैं द इकोनॉमिक्स टाइम्स में और यह अभी बहुत ही जल्द न्यूज़ आई है मार्केट में देख सकते हैं 13 अगस्त की ही न्यूज़ है |

तो यह जो DSP Mutual Fund की तरफ से ये जो अब एक नया ETF आने वाला है और ये ETF के साथ-साथ Mutual Fund भी लॉन्च हो जाएगा सेम डेट को और इसकी जो NFO की डेट है क्योंकि जैसा कि कोई भी ETF हो या Mutual Fund हो जब भी फर्स्ट टाइम लिस्ट होता है तो NFO के थ्रू ही वह मार्केट में आता है | तो जैसा कि आप देख सकते हैं सकते हैं DSP Mutual Fund हैज लॉन्च इंडियाज फर्स्ट एवर निफ्टी टॉप 10 इक्वल वेट इंडेक्स फंड एंड ETF | तो एक तरह से इंडेक्स फंड और ETF दोनों को एक साथ लॉन्च कर दिया है और उसकी Mutual NFO की जो डेट वगैरह है वह आप नीचे आकर पढ़ सकते हैं जो कि हम आपको बताना चाहेंगे इसके Mutual NFO की जो डेट होने वाली है तो Mutual Fund का NFO और ETF का NFO आपको अगस्त 16 से LIVE होता हुआ देखने को मिल जाएगा मार्केट में और आप 30 अगस्त तक इनके Mutual NFO में पार्टिसिपेट कर सकते हैं | 

और फिर चाहे आप ETF के साथ जाना चाहे तो ETF के साथ जा सकते हैं या फिर Mutual Fund में निवेश करना चाहे तो Mutual Fund के Mutual NFO में निवेश कर सकते हैं | तो दोनों की NFO एक साथ खुलते हुए देखने को मिल जाएंगे आपको 16 अगस्त से | 

DSP Mutual Fund Minimum Investment

और जो मिनिमम इन्वेस्टमेंट की जो लिमिट है वह आप यहां देख सकते हैं जो देखिए ETF की केस में तो आपको मिनिमम जो निवेश है वह आपको करना होगा कम से कम 5000 तो ETF के केस में कम से कम निवेश आपको 5000 करना ही पड़ेगा इससे कम आप निवेश नहीं कर सकते हैं और बाकी Mutual Fund के केस में आप ₹100 से भी निवेश कर सकते हैं जो कि काफी छोटा अमाउंट है तो ये सारी चीजें यहां हमें देखने को मिल रही है और देखिए साथ ही बताना चाहेंगे जिन लोगों को लग रहा होगा ये जो DSP Mutual Fund है क्या इसके और भी मार्केट में ETF लिस्टेड है या फिर नहीं है क्या यह पहला एटीएफ है तो उनके लिए बताना चाहेंगे देखिए मार्केट में ऑलरेडी कई सारे ETF हैं जो कि DSP Mutual Fund की तरफ से आते हैं वह ऑलरेडी मार्केट में बहुत समय से लिस्टेड है जो कि आप अपने स्क्रीन में देख सकते हैं तो ऐसा नहीं है कि यह पहला एटीएफ होने वाला है तो देख सकते हैं बहुत सारे टीएफ आपको देखने को मिल जाते हैं DSP Mutual Fund की तरफ से |

तो चलिए बात कर लेते हैं किस इंडेक्स को यह कवर करेगा तो देख सकते हैं निफ्टी टॉप 10 इक्वल वेट यही इंडेक्स को यह ETF कवर करने वाला है जो कि मार्केट में अभी कुछ टाइम बाद आपको लिस्ट होता हुआ देखने को मिल जाएगा |

Nifty Top 10 Equal Weight ETFs

और चलिए देख लेते हैं वेटेज वगैरह क्या है देख सकते हैं यहां पर इंडेक्स का नाम आपको देखने को मिल जाता है निफ्टी टॉप 10 इक्वल वेट टोटल रिटर्न इंडेक्स और यहां पर आपको 10 स्टॉक का पोर्टफोलियो देखने को मिल जाता है और यहां पर कौन-कौन से सेक्टर्स कवर हो जाते हैं Financial Services में सबसे बड़ा वेटेज हो जाता है 36 परसेंट IT में 22 परसेंट FMCG 21 परसेंट Construction में 10 परसेंट और Oil Gas And Consumer Fuel में 9 परसेंट के आसपास | और यहां पर वेटेज वगैरह देख सकते हैं Infosys का 11 परसेंट से 11.5 परसेंट के आसपास वेटेज है ITC का 11 परसेंट TCS का 10 परसेंट HUL का 10.5 परसेंट के आसपास तो ऐसे ही सारे कंपनियों का वेटेज देख सकते हैं | और यहां पर आप एक चीज नोटिस कर रहे होंगे यह निफ्टी की टॉप 10 कंपनियां हैं निफ्टी 50 की जो टॉप 10 कंपनियां होती है और इंडिया की एक तरह से कह सकते हैं सबसे से बड़ी 10 कंपनियां हैं तो यहां पर आपका पैसा एक तरह से काफी सेफ हो जाता है और क्योंकि देखिए यहां पर सेफ्टी बहुत ज्यादा है क्योंकि ये लार्ज कैप कंपनियां है और यहां पर आपका पैसा बहुत ज्यादा सेफ है और जैसा कि आपको पता होगा कि जहां पर सेफ्टी बहुत ज्यादा बढ़ जाती है ना तो वहां पर थोड़ा रिटर्न भी हल्का कम हो जाता है तो इस वजह से यहां पर आपको बहुत बड़े रिटर्न देखने को नहीं मिलेंगे निफ्टी 50 जैसे ही रिटर्न देखने को मिलेंगे |

5 Years CAGR Return

तो जैसा कि यहां आप देख सकते हैं बीते एक साल का रिटर्न देखेंगे तो 20 – 20.5 परसेंट के आसपास का रिटर्न है जो कि ठीक रिटर्न है और यहां हां बीते 5 साल का CAGR देखेंगे तो 16.5 परसेंट के आसपास का रिटर्न है यह भी निफ्टी 50 के औसत रिटर्न से ज्यादा ही है तो यह भी एक अच्छी बात निकल के आ रही है | और तो कहने का मतलब है जो लोग सेफ इन्वेस्टर है उनके लिए काफी अच्छा ETF निकलने वाला है क्योंकि यहां पर आपको सेफ्टी के साथ निफ्टी 50 से बेटर रिटर्न भी देखने को मिल रहे हैं जो कि एक अच्छी चीज देखने को मिल रही है|

Nifty Top 10 Equal Weight ETF Fundamental

बाकी PE Ratio वगैरह यहां आप देख सकते हैं 2.92 का है PB Ratio 4.73 का है Dividend Yield 1.31 का है तो ये अच्छा निवेश का ऑप्शन हो सकता है सेफ इन्वेस्टर्स के लिए जहां पर आपका पैसा भी सेफ रहेगा क्योंकि इंडिया की टॉप 10 कंपनीज में आपका पैसा लगेगा और साथ ही साथ निफ्टी 50 से बेटर रिटर्न भी देखने को मिलेगा |

तो ये सारी कुछ डिटेल थी इस ETF के बारे में जो कि DSP Mutual Fund ने लॉच कर दिया है इंडिया का पहला एक तरह से निफ्टी टॉप 10 इक्वल वेट ETF तो देखिए ये था एक अपडेटेड ब्लॉग इस ETF के बारे में और इस Mutual NFO के बारे में बताने का मतलब ये नहीं कि आपको इसके NFO में पार्टिसिपेट करना ही करना है देखिए जो लोग चाहे इसके NFO में पार्टिसिपेट करना चाहे कर सकते हैं बाकी आप इसके लिस्टिंग तक का भी इंतजार कर सकते हैं जब मार्केट में लिस्ट हो जाए तो आप सीधा मार्केट से भी इस ETF में निवेश कर सकते हैं तो यह था एक अपडेटेड ब्लॉग इस ETF के बारे में आई होप ये ब्लॉग आपको इंफॉर्मेशन लगा होगा ब्लॉग पसंद आया 

अगर इस ETF के बारे में आपके मन में सवाल हैं तो नीचे कॉमेंट करके जरूर बताना | Thank You So Much

ये भी पढ़े : Smart Beta ETF : अब ETF में निवेश करना हुआ बहुत आसान और कम जोखिम

FAQs

1. कब से इस नए ETF में निवेश कर सकते हैं?

Answer: आप इस नए ETF में 16 अगस्त से निवेश कर सकते हैं। इसकी NFO (New Fund Offer) 16 अगस्त से 30 अगस्त तक खुली रहेगी।

2. इस ETF में न्यूनतम कितना निवेश करना होगा? 

Answer: इस ETF में न्यूनतम 5000 रुपये का निवेश करना होगा।

3. यह ETF किस इंडेक्स को ट्रैक करता है? 

Answer: यह ETF निफ्टी टॉप 10 इक्वल वेट इंडेक्स को ट्रैक करता है। इसका मतलब है कि यह भारत की टॉप 10 कंपनियों में समान रूप से निवेश करता है।

4. क्या यह DSP Mutual Fund का पहला ETF है?

Answer:नहीं, यह DSP Mutual Fund का पहला ETF नहीं है। कंपनी के पास पहले से ही कई ETF मार्केट में लिस्टेड हैं।

5. इस ETF में निवेश करने के क्या फायदे हैं? 

Answer: इस ETF में निवेश करने के कुछ फायदे हैं जैसे कि: 

* यह भारत की टॉप 10 कंपनियों में निवेश करता है, जिससे सुरक्षा अधिक होती है। 

* इसका पिछला प्रदर्शन भी अच्छा रहा है। 

* यह निफ्टी 50 से बेहतर रिटर्न देने की क्षमता रखता है।

Leave a Comment