Share Market News : नमस्कार दोस्तों आज के इस ब्लॉग में बात करेंगे 3 इंपॉर्टेंट सरकारी कंपनी की शेयर्स के बारे में जिसमें आज काफी बढ़िया मूवमेंट देखने को मिला | और इनमें से 2 शेयर तो ऐसा भी है जिसमें आज 20-20 परसेंट की अपर सर्किट तक भी लग गया
IREDA Share News
तो शुरू करेंगे IREDA से दोस्तों आप अगर इस चैनल को रेगुलर फॉलो करते हो आपको बहुत अच्छे से याद होगा IREDA को मैं लगातार आपको कहा था कि देखिए यह जो गिरावट हो रहा है ना वह आपके लिए एक्चुअली अपॉर्चुनिटी है | लास्ट डे जो गिरावट हुआ था इतने अच्छे कैपेक्स एलोकेशन के बावजूद भी ये बेसिकली बड़े इन्वेस्टर्स द्वारा एक रचाया गया ट्रैप्स है और इन सारे ट्रैप्स में आपको पैर नहीं देना है आपको फंसना नहीं चाहिए |
तो यहां पे आप देख सकते हो लास्ट डे एक्चुअली गवर्नमेंट की तरफ से एक बहुत बड़ा एलोकेशन आपको रिन्यूएबल सेक्टर को मिला था कितने करोड़ का लगभग 19100 करोड़ का जो कि प्रीवियस फाइनेंशियल ईयर के अकॉर्डिंग बहुत ज्यादा था मैं आपको एक बार दिखाता हूं डाटा
ये देखिए फाइनेंशियल 2024 की बात करें जो टोटल कैपेक्स मिला था आपके रिन्यूएबल सेक्टर को लगभग 7848 करोड़ जो कि इस बार इंक्रीज करके 19100 करोड़ पे पहुंच चुका है | तो यह दोस्तों एक बहुत बड़ा वजह है जो कि आज की डेट प हमने देखा ना केवल रड आप देख लीजिए एक और शेयर है REC हो गया एक और शेयर है PFC हो गया इवन TATA Power भी हमने देखा काफी हद तक पॉजिटिव में क्लोजिंग दिया है ना | तो देखिए इसके पीछे बेसिकली रीजन यही है और कारोबार भी आज काफी बढ़िया देखने को मिले IREDA की शेयर के अंदर जहां पे 3.5 करोड़ के ऊपर शेयर ट्रेड भी हुआ डिलीवरेबल परसेंटेज लास्ट डे हमने देखा था थोड़ा सा ड्रॉप हुआ था आज थोड़ा सा हमें इंक्रीज देखने को मिला लगभग 22 परसेंट के आसपास 22.10% | आशा रखता हूं बहुत जल्दी शेयर में एक अच्छा खासा बाउंस बैक आपको दिखाई देगा इवन शेयर 300 भी क्रॉस कर सकता है |
सबसे इंपोर्टेंट सवाल कि सर करना क्या है बिकॉज़ बहुत सारे इन्वेस्टर्स इसके पहले हमने देखा था जब कंपनी के रिजल्ट आउट हुआ एंड शेयर 300 क्रॉस कर गया था बहुत सारे इन्वेस्टर्स के पास 290 की प्राइस में शेयर है बहुत सारे इन्वेस्टर्स के पास 280 पे शेयर है देखिए एक ही बात मैं बोलूंगा कि थोड़ा सा पेशेंस रखिए ठीक है |
आज की डेट पे या लास्ट कुछ दिनों से शेयर में थोड़ा सा करेक्शन देखने को मिला तो यहां पे आपको थोड़ा पेशेंस दिखाना पड़ेगा बिकॉज़ शेयर काफी चल चुका है एक शेयर अगर आप ध्यान से देखेंगे अगर आप देखिए जून से अगर हम कंपेयर करें 165-167 से सीधा सधा जब शेयर 300 यहां पे क्रॉस कर चुका है है ना तो बस कुछ ही महीनों के भीतर जब कोई शेयर 70-80 परसेंट रिटर्न देते तो ओबवियसली बात एक अच्छा खासा प्रॉफिट बुकिंग होगा | बट अच्छी बात यह है कि देखिए शेयर में कोई डीप करेक्शन या डीप प्रॉफिट बुकिंग देखने को नहीं मिला शेयर के लिए जो नीचे की तरफ क्रुशल सपोर्ट लेवल है 250 इसके पहले भी हमने देखा था बार-बार सपोर्ट मिला था लास्ट डे भी हमने देखा था मतलब बजट के दिन शेयर जितना नीचे किया था यहां पे सपोर्ट मिला उसके बाद आज सीधा-सीधा बाउंस बैक किया | तो क्या इमीडिएट करंट मार्केट प्राइस के ऊपर इन्वेस्ट करना चाहिए तो उस केस में मैं बोलूंगा यह खुद आपसे पूछिए क्या मेरे अंदर इतना इतना पेशेंस है कि कल अगर शेयर प्राइस 270 से गिर के 240 पे पहुंच गया देखिए ये कोई बहुत बड़ा चौकाने वाली बात नहीं है मार्केट में अक्सर चलता रहता है गिरावट होगा तेजी होगा कंसोलिडेशन होगा बट कंपनी में अगर दम रहा कंपनी की बैलेंस शीट में दम रहा वो आज नहीं तो कल ऊपर बढ़ेगा ही बढ़ेगा | ये आप खुद से पूछे क्या अगर शेयर 240 में पहुंच गया तो इस लेवल पे भी मैं होल्ड कर सकता हूं या सेल कर लूंगा ठीक है या आप खुद से पूछिए अगर आपका आंसर यस होता है कि ना मैं जितना भी नीचे जाए कंपनी जेनुइन कंपनी है मैं होल्ड करूंगा टाइटली डेफिनेटली जाइए कोई दिक्कत नहीं है ठीक है |
IFCI Share News
ओके तो Nest दोस्तों हम बात करेंगे एक बढ़िया कंपनी यह भी सरकारी कंपनी है IFCI लिमिटेड | जो कि एक टाइम पे हमने देखा था शेयर बीच में गिरते-गिरते बहुत नीचे पहुंच गया था लास्ट टाइम कब तेजी हुआ था ये देखिए शेयर जब तेजी था लगभग 70 के आसपास पहुंच गया था शेयर ठीक है | उसके बाद देखिए जब एकदम से गिरावट हुआ था ऑलमोस्ट यहां पे 30-40 परसेंट क्रैश हो गया था फिर धीरे-धीरे शेयर में रिकवरी आज कहने के अपना पुराने हाई को ब्रेक करके एक नया हा भी टच किया और 20 परसेंट अपर सर्किट में क्लोजिंग दिया | सबसे इंपॉर्टेंट सवाल कि सर इसके अंदर 20 परसेंट अपर सर्किट लगा क्यों ? ये सबसे इंपॉर्टेंट सवाल तो देखिए कंपनी के बिजनेस ही इसका फुल प्रूफ है कंपनी करता क्या है कंपनी बेसिकली पहले आप देख लीजिए ठीक है जो इंडस्ट्रियल सेक्टर में कंपनी फाइनेंसिंग का काम करता है क्लियर हो चुका है और इस बार अगर आपने बजट को बहुत अच्छे से जज किया देखा ना आपको अच्छे से याद होगा Start-Up सेक्टर MSME सेक्टर जो इंडस्ट्रियल सेक्टर में एक बहुत बड़ा कैपेक्स का इन्वेस्टमेंट का अनाउंसमेंट किया है |
तो होप फुली दोस्तों क्लियर हो चुका है कि आईएफसी सीआई जैसे शेयर्स में क्यों आज इतना अच्छा मूवमेंट देखने को मिला इवन लास्ट डे भी हमने देखा कि शेयर में काफी गिरावट हुआ था ये देखिए लगभग 12:30 के आसपास जब सडली मार्केट में भी क्रैश हुआ था बहुत सारे पीएसओ सेक्टर में क्रैश हुआ था प्राइवेट सेक्टर में भी क्रैश हुआ था शेयर जो है ₹ 66 तक पहुंच गया तो मतलब वहां से एक बहुत अच्छा बाउंस बैक हुआ आज की डेट में सीधा-सीधा 20 पर ऊपर आके क्लोजिंग दिया |
अब देखिए क्या कंपनी ये इन्वेस्ट करने के लायक है तो देखिए कुछ पॉजिटिव फैक्टर्स भी है बहुत सारे नेगेटिव फैक्टर्स पे जो अक्सर मैं आपको बोलता हूं देखिए कोई भी शेयर में इन्वेस्ट करना बड़ी बात नहीं है इन्वेस्ट तो आप कभी भी कर सकते हो एच कोई बहुत इंपॉर्टेंट है इंपॉर्टेंट यह है इन्वेस्ट करने से पहले आपको हमेशा पॉजिटिव साइड हमेशा नेगेटिव साइड दोनों ही साइड अच्छे से जज करना समझना उसके बाद इन्वेस्ट करना ठीक है मैं आपको यही पॉजिटिव साइड नेगेटिव साइड दिखा देता हूं तो कंपनी बिज़नेस बारे में दोस्तों एक अल्टीमेटली एस्टीमेट मिल चुका है बेसिकली फाइनेंसिंग का काम करते है जो कि इंडस्ट्रियल सेक्टर के ऊपर ठीक है
तो कंपनी देख लीजिए थोड़ा सा मॉडरेट रिस्की टाइप की शेयर है मतलब कंपनी Mid Cap कंपनी है बट PE RATIO दोस्तों इसका बहुत ज्यादा एक्सपेंसिव है एक सरकारी कंपनी का हिसाब से लगभग 222 का PE RATIO है | 10% के आसपास इसका जो कि ROCE है बहुत अच्छा भी नहीं बहुत खराब भी नहीं बट रिटर्न ऑन इक्विटी (ROE) बहुत ज्यादा वीक है 2.49 के आसपास ₹10 फीजिबल वाला शेयर है | कंपनी एच कोई बहुत यहां पे डिविडेंड वगैरह पे नहीं करती ठीक है बाकी बात करें कंपनी की ग्रोथ आपको काफी हद तक Volatility आपको यहां पे देखने को मिलेगा कुछ-कुछ सालों पे अच्छा ग्रोथ देखने को मिला कुछ-कुछ सालो में काफी खराब था जैसे कि आप देख सकते हो सेल्स के अंदर 10 साल पे आपको नेगेटिव ग्रोथ 5 साल पे नेगेटिव ग्रोथ इवन 3 साल पे भी नेगेटिव ग्रोथ सिर्फ इस साल पे दोस्तों दोस्तों पॉजिटिव ग्रोथ देखने को मिला प्रॉफिटेबल की बात करें तो देखिए कंपनी प्रॉफिटेबल कंपनी है नो डाउट लॉस बैंकिंग कंपनी नहीं है बट स्टिल प्रॉफिट में उस टाइप की ग्रोथ हमें देखने को नहीं मिला | इवन स्टॉक प्राइस क्या करी आपको लास्ट एक साल से ही सबसे ज्यादा हमें मूवमेंट देखने को मिला इवन अगर आप देखेंगे इसके पहले शेयर में काफी हद तक गिरावट भी हुए में आपको दिखाना चाहूंगा
ये देखिए ये तो 5 साल का हो गया ये देखिए शेयर एक टाइम पे चल रहा था आपके 100 के ऊपर 110 – 120 के आसपास 2007 की बात है उसके बाद देखिए शेयर में काफी क्रैश हुआ इवन शेयर ₹4 तक पहुंच गया था तो काफी अग बोल सकते हो कि रिस्की टाइप की शेयर भी है | तो पॉजिटिव साइड नेगेटिव साइड आप सभी को मैं बोलूंगा कहूंगा कि अच्छे से एनालाइज करना उसके बाद देखिए इन्वेस्ट करना ना करना वो तो कंपलीटली आपके ऊपर डिपेंड करता है
तो बात यह है कि देखिए कंपनी की जो मेजॉरिटी ऑफ़ स्टेक है वो President of India खुद सरकार के पास है लगभग 71.12% का स्टेक | इवन सरकार ने दोस्तों यहां पे स्टेक जो है इंक्रीज भी किया ध्यान से देखिए इसके पहले स्टेक कितना था 70.32 का इस बार करीब-करीब 1.5 पर के आसपास हमने देखा स्टेक को इंक्रीज भी किया ठीक है तो ये पॉजिटिव पार्ट है कि सरकार ने जहां पे स्टेक इंक्रीज कर रहा है |
MMTC Share News
ओके तो दोस्तों नेक्स्ट हम बात करेंगे MMTC लिमिटेड की शेयर्स के बारे में | MMTC की बात करें IFCI की तरह इसमें भी आज ऑलमोस्ट सेकंड हाफ के शुरू में लग गया था उसके बाद पूरा का पूरा दिन जो कि 20 परसेंट का अपर सर्किट में ही था अपर सर्किट में क्लोजिंग दिया | तो आगे बढ़ने से पहले दोस्तों इसका भी आपको बिजनेस का जो मॉडल है उस ऑब्जर्व करना चाहिए |
कंपनी बेसिकली इंपोर्ट एक्सपोर्ट की कारोबार माइनिंग का काम करते है कंपनी ठीक है उसके साथ-साथ फर्टिलाइजर सेक्टर हो गया केमिकल सेक्टर हो गया इसके ऊपर भी कंपनी काम करता है | और लास्ट डे दोस्तों एक्चुअली ये देखिए एमएमपीसी शेयर जूम 20 पर हिट वन ईयर व्हाट नेक्स्ट फॉर पीएस स्टॉक यहां पे एक्चुअली बहुत सारे एनालिस्ट द्वारा आपने कमेंट्री दिया कि क्या कुछ करना चाहिए तो एक्चुअली लास्ट डे हमने देखा था एक्चुअली जो इंपोर्ट एक्सपोर्ट सेक्टर के ऊपर भी बहुत ज्यादा इन्वेस्टमेंट करने का प्लान किया और जिसके चलते मैं आपको एक बार दिखाना चाहूंगा
पहले आप देख लीजिए ये देखिए लास्ट डे शेयर में देखिए वही 12:30 पे एकदम से गि जब गिरा था सीधा 82 पे पहुंच गया था उसके बाद देखिए थोड़ा रिकवरी के बाद एकदम फ्लैट क्लोजिंग और आज सीधा-सीधा इसमें तेजी और उसके बाद सीधा-सीधा अपर सर्किट | तो कहीं ना कहीं देखा जाए फायदा मिलेगा जिस वजह से यहां पे शेयर में तेजी हुआ ठीक है अल्टीमेटली इसमें कोई और मैं बोलूंगा रॉकेट साइंस नहीं है बाकी देखिए पे एनालिस द्वारा क्या मेंशन किया कि शेयर कहां तक बढ़ सकता है तो यहां यहां पे जो मेंशन किया एक एनालिस्ट ने कि नीचे स्टॉप लॉस रखने के लिए 95 बिकॉज़ इसके पहले हमने देखा था कि शेयर बार-बार यहां पे रिजेक्ट हो रहा था | अप साइड टारगेट मेंशन किया 110 के आसपास एक और एनालिस्ट ने इसको कवर किया कहा है कि देखिए ये शेयर अपसाइट लगभग 115 से 135 तक पहुंच सकता है और नीचे की तरफ अगर हम बात करें ये जो 100 का नंबर आज ब्रेक किया अगर इसके नीचे पहुंच गया तो 95 तक पहुंच सकता है ठीक है बिकॉज़ इसके पहले हमने देखा था बार-बार शेयर 95 के आसपास रिजेक्ट हो रहा था ठीक है क्लियर हो चुका है |
आज की डेट में देखिए कारोबार भी काफी बढ़िया था जहां पे लगभग 8 करोड़ 90 लाख के ऊपर शेयर ट्रेड हुए डिलीवरेबल परसेंटेज एक डिसेंट टाइप का देखने को मिला अब देखिए जिस दिन वॉल्यूम बहुत ज्यादा होता है डेलीवरी आपको कुछ खास देखने को नहीं मिलता |
देखिए कंपनी खराब नहीं है बट हां क्योंकि देखिए शेयर काफी बढ़ चुका है मतलब अगर आपने आज से कुछ महीने पहले भी परचेस करते हैं ना शेयर प्राइस आपको वही 60 -65 के आसपास मिल जाता ठीक है तो उस लेवल पे के पास है आई थिंक कि आराम से कंटिन्यू कीजिए इमीडिएट अगर आपको परचेज करना है तो यहां पे एंट्री लेने के लिए दो लेवल है एक तो शेयर नीचे 95 के आसपास पहुंच जाए जो कि प्रीवियस यहां पे हाई टच किया था ध्यान से देखिए फरवरी के महीने पे और या तो शेयर 100 या 110 के आसपास स्टेबल हो जाए ठीक है तो उस केस में आप चाहे तो लॉन्ग टर्म के लिए जा सकते हो बाकी देखिए थोड़ा बहुत रिस्की शेयर है तो थोड़ा सोच समझ के इन्वेस्ट करना बाकी कोई आपका डाउट्स है कमेंट करके बताइए |
ये भी पढ़े : HAL Dividend Date | Ola Electric’s Warning | ANGEL ONE | TATA Power Share News
FAQs
1: IREDA, IFCI, और MMTC के शेयरों में हाल ही में इतनी तेजी क्यों आई है?
Answer: इन शेयरों में तेजी के कई कारण हैं, जिनमें सरकार द्वारा रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में बढ़ा हुआ निवेश, इन कंपनियों के कोर बिजनेस में सुधार, और बाजार में सकारात्मक भावना शामिल है। विशेष रूप से, IREDA और IFCI को सरकार का समर्थन प्राप्त है, जिससे निवेशकों का विश्वास बढ़ा है।
FAQ 2: इन कंपनियों में निवेश करने के क्या जोखिम हैं?
Answer: इन कंपनियों में निवेश करने के कुछ जोखिम हैं, जैसे कि सरकारी नीतियों में बदलाव, उद्योग में प्रतिस्पर्धा, और वैश्विक आर्थिक स्थितियों में उतार-चढ़ाव। इसके अलावा, इन कंपनियों के शेयरों में अक्सर अस्थिरता देखी जाती है।
FAQ 3: इन कंपनियों के लिए क्या टारगेट प्राइस दिए गए हैं?
Answer: विभिन्न एनालिस्टों ने इन कंपनियों के लिए अलग-अलग टारगेट प्राइस दिए हैं। उदाहरण के लिए, IREDA के लिए 300 रुपये का टारगेट प्राइस दिया गया है, जबकि MMTC के लिए 110 से 135 रुपये का टारगेट प्राइस दिया गया है। हालांकि, ये टारगेट प्राइस बदल सकते हैं।