Indian Rupee Hits Record low : Trump के US Elections जीतते ही रुपया और गिर गया !

Indian Rupee Hits Record low : Donald Trump का US Presidential चुनाव जीतना क्या भारतीय रुपए के लिए खतरनाक है! सवाल इसलिए क्योंकि चुनाव जीतकर Donald Trump प्रेसिडेंट तो बन गए | लेकिन रुपए पर इसका कुछ उलट ही असर हो गया ट्रंप के राष्ट्रपति चुनाव जीते ही रुपया धड़ाम हो जाएगा यह किसी ने नहीं सोचा था लेकिन ऐसा हो गया है | 

Indian Rupee Hits Record low

Indian Rupee Hits Record low

Indian Rupee Hits Record Low

फॉरेन एक्सचेंज मार्केट में ₹ 21 पैसे गिरकर 84.30 पैसे के अपने नए ऑल टाइम लो लेवल पर पहुंच गया | अमेरिकी डॉलर के मुकाबले यह गिरावट Donald Trump की राष्ट्रपति चुनाव में जीत की संभावना के साथ शुरू हो गई थी और चुनाव के नतीजे आते-आते डॉलर इंडेक्स में बढ़िया तेजी आ गई | डॉलर इंडेक्स इस समय 1.8 % चढ़ चुका है Foreign Exchange Traders के मुताबिक डॉलर की मजबूती और लगातार विदेशी पूंजी निकाले जाने के कारण बाजार के सेंटीमेंट पर असर पड़ा है | 

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक एफआईआई ने 6 नवंबर को 2569 करोड़ के शेयर बेचे हैं | इसके साथ ही निवेशकों को यह उम्मीद भी है कि अमेरिकी केंद्रीय बैंक यानी फेडरल रिजर्व इस हफ्ते ब्याज दरों में कटौती करेगा जिससे रुपए पर असर पड़ सकता है | 6 नवंबर की बात करें तो ₹ ₹ 4.23 पैसे प्रति डॉलर पर खुला था और कारोबार के दौरान ₹ 4.15 पैसे 84.31 पैसे के चढ़ाव के बाद ₹ 4.30 पैसे के स्तर पर बंद हुआ | शेर खान बाय बीएनपी परिबास के मुताबिक डॉलर की मजबूती और एफआईआई की निकासी के कारण रुपया दबाव में अभी भी रह सकता है |हालांकि ग्लोबल मार्केट्स में जोखिम उठाने का ट्रेंड बढ़ने यानी रिस्क उठाने का ट्रेंड बढ़ने और कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट से रुपए को निचले स्तर पर समर्थन जरूर मिल सकता है |

Indian Rupee Hits Record low

अमेरिकी डॉलरके मुकाबले रुपया इस समय ₹ 4.10 से 84.40 पैसे के बीच कारोबार कर सकता है और भारतीय रिजर्व बैंक यानी RBI का हस्तक्षेप भी रुपए को सहारा दे सकता है यह सब कुछ हमें बीएनपी परिवार के शेर खान के जरिए पता चला है | तो यह सब कुछ शेरखान बाय बीएनपी परिवार का अनुमान है जो हमने आपको बताया जो रुपए के रिलेटेड शेर खान बाय बीएनपी परिवा ने कहा है यह राय आई है|

अब आपको बता देते हैं बाजार का एक्चुअली हाल क्या है मौजूदा आंकड़ों की बात करें तो इस समय डॉलर इंडेक्स 104.80 तक बढ़ गया है जबकि ब्रेंट क्रूड की कीमत 1.43 % घटकर 74.45 प्रति बैरल हो गई है | घरेलू शेयर बाजार की बात करें तो सेंसेक्स 901.50 अंक चढ़कर 80378.13 के स्तर पर बंद हुए हैं | निफ्टी फ्टी भी 24874 बंद हुआ है |

तो यूएस इलेक्शंस हो चुके हैं Donald Trump अब राष्ट्रपति बन चुके हैं एक बार फिर से अमेरिका के लेकिन रुपए के ऊपर इसका नेगेटिव असर पड़ता नजर आया है | कैसे यह आंकड़ों में हमने आपको अपनी इस रिपोर्ट में बता दिया अब रुपए के ऊपर फेड रिजर्व की बैठक के बाद क्या कुछ और असर पड़ेगा क्या रुपए में तेजी आएगी या फिर यह फेड रिजर्व की बैठक भी रुपए के लिए बुरी खबर लेकर के आएगी यह सब कुछ इसी हफ्ते होना है फेड रिजर्व की बैठक भी इसी हफ्ते होनी है और रुपए के ऊपर इसका क्या असर होगा यह भी जल्द साफ हो जाएगा |

अगर आपको यह ब्लॉग अच्छा लगा हो हमारी रिपोर्ट पर आप कुछ कमेंट करना चाहते हो तो कमेंट सेक्शन में जाकर के अपनी राय जरूर दें | और ऐसे ही LATEST मार्केट न्यूज के जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग से जुड़े रहिए | बहत बहत धन्यवाद |

ये भी पढ़े : What is Muhurat Trading | Diwali Muhurat Trading Date & Timing 2024

Leave a Comment