ETF Me Invest Kaise Kare: नमस्कार दोस्तों आज के ब्लॉग में बात करेंगे ETF (ETF Trading) ट्रेडिंग के बारे में | और मैं बता दूं यहां पर डेली प्रॉफिट आप टू 10% तक निकाल सकते हैं, स्टार्ट फ्रॉम 1000 यानी आपके पास में 1000 रुपया है तो भी आप ETF ट्रेडिंग कर सकते हैं | और हां यहीं क्लियर कट बता दूं Options Trading के जैसे रिस्क नहीं है भैया यहां पे लगे नहीं रहना है आपको मात्र आपको यहां से 5 से 10 मिनट ही देने हैं 5 टू 10 मिनट्स इसको देने हैं और आप ETF ट्रेडिंग कर सकते हैं डेली के 10 मिनट देने हैं रिस्क जीरो कर दिया है हमने लेकिन टर्म एंड कंडीशंस यहां पर अप्लाई किए क्योंकि स्टॉक मार्केट के अंदर कुछ भी भैया Guaranteed नहीं होता है |
ETF Me Invest Kaise Kare
ETF क्या होता है ?
जो लोग नए हैं उन लोगों को सबसे पहले मैं बता दूं ETF क्या होता है सर ETF होता है एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (Exchange Traded Fund) | ये क्या है भैया अब मान लीजिए यहां पर शेयर है S1 S2 S3 S4 S5 S6 ये सब शेयर्स है ये शेयर्स स्टॉक मार्केट के अंदर | आपने मान लीजिए किसी एक शेयर के अंदर इन्वेस्ट करा मान लीजिए S1 के अंदर आपने इन्वेस्ट कर रखा है लेकिन ये शेयर परफॉर्म खराब कर रहा है डूब रहा है तो आपका पैसा भी डूब जाएगा पैसा आपका डूब जाएगा तो इसका जो रिस्क है वो कम करने के लिए बना दिया गया है इन सबको मिलाकर इंडेक्स (Index) | लेकिन इंडेक्स के अंदर हम ट्रेड नहीं कर सकते हैं इंडेक्स के अंदर भैया हम ट्रेड नहीं कर सकते हैं है तो इसका भी एक तोड़ निकाल लिया गया है जिसे कहते हैं ETF |
ये भी पढ़े : 9 Mistakes in ETF Investing: 9 गेम-चेंजिंग ETF गलतियाँ जिन्हें आपको जानना चाहिए
ETF में कितने कंपनी होते हैं ?
ETF के अंदर एक ETF के अंदर तकरीबन 40 से 50 कंपनीज होती है टॉप 50 कंपनीज का मिलकर एक ETF बनता है | जैसे गोल्ड का ETF होगा निफ्टी का तो निफ्टी की सारी टॉप 50 कंपनीज होगी तो रिस्क भैया टॉप कंपनीज में आपका जो पैसा इन्वेस्ट होगा तो रिस्क बिल्कुल जीरो ही हो जाएगा | इसके अलावा जैसे फार्मा का ETF है तो फामा की कंपनीज होगी टॉप लेवल की जिससे टॉप 50 कंपनीज होगी जो ETF के अंदर होगी तो एक ETF के अंदर 40 से 50 कंपनीज होती है यानी जो आपका पैसा जाएगा वो इन 50 कंपनियों के अंदर जाएगा आपका पैसा 50 कंपनियों के अंदर लग रहा है कोई एक कंपनी डूबेगी मान लीजिए S1 की कंपनी डूब गई तो उसकी जगह दूसरी कंपनी आ जाएगी फाइव ऊपर चल जाएगी सिक्स ऊपर चल जाएगी S5 आ जाएगी इसकी जगह S6 ले लेगी यानी जिस भी कंपनी का खराब परफॉर्म रहा उसको बाहर कर दिया जाएगा उसकी जगह दूसरी कंपनी भैया वहां पर आ जाएगी तो इसको हम ETF कहते हैं | आई होप आपको समझ में आया होगा ETF क्या है |
ईटीएफ ट्रेडिंग स्ट्रेटजी | ETF Trading Strategies
इंडेक्स फंड म्यूचुअल फंड के अंदर हम ट्रेड नहीं कर सकते हैं लेकिन ETF के अंदर भैया हम ट्रेडिंग कर सकते हैं अब स्ट्रेटेजी क्या है उसके ऊपर हम बात करते हैं अब देखिए क्या करना है
आपको Buy डेली ETF तीन से चार महीने यानी लगातार तीन से चार महीने आपको ETF Buy ही करने हैं ETF Buy करने हैं तीन से चार महीने | अब ये क्या है मान लीजिए आपने आज एक ETF Buy किया है और हां ETF भी वही Buy करना है जो गिरा है अब बोलोगे ऐसे कैसे गिरा है मतलब हां गिरा है वही Buy करना है उसी से आपको तगड़ा प्रॉफिट आप टू 10 परसेंट तक का होने वाला है | अब तीन से चार मने आपको कंटीन्यूअसली रखना है ओनली एक से 1-2 परसेंट इन्वेस्ट ऑफ कैपिटल यानी आपकी जो कैपिटल है मान लीजिए आपकी कैपिटल ₹ 1लाख है तो आपको उसका डेली का ये डेली है डेली आपको 1-2 % आपका कैपिटल लगाना है यानी 1 लाख है तो 1000-2000 रुपया आपको डेली लगाने हैं 1000 का आप ETF Buy करेंगे तो वो ₹1 लाख आपके तीन महीने तक चल सकेंगे काम आ सकेंगे | 1 ETF a day एक ETF ही एक दिन के अंदर Buy करना है ऐसा नहीं है कि आपने दो तीन के अंदर पैसे लगा दिए या चार ETF के अंदर डाल दिए एक ETF के अंदर एक दिन का पैसा डालना है भैया Sell after 3 months तीन से चार महीने बाद आपको उसको बेच ना चालू करना है अब इसके पीछे का गणित क्या है वो मैं बताता हूं – मान लीजिए आपने 3 महीने तक ETF Buy किया है तो आपके पास में ETF की दुकान एक शॉप आपके पास में ओपन हो जाएगी ETF की | ETF की आपने एक दुकान भर ली है जिसके अंदर सभी तरह के ETF है जैसे एक दुकान होती है ना एक शॉप होती है मेडिकल की शॉप होती है उसके अंदर बहुत तरह की दवाई रहती है खांसी की भी होगी कोल्ड की भी होगी फीवर की भी होगी कफ की भी होगी पेन की भी होगी सब तरह की दवाइयां उस मेडिकल शॉप के अंदर रहती है | अब वो मेडिकल शॉप वाला क्या करता है हर रोज तो एक बेचता नहीं है कोल्ड से एक प्रॉफिट होगा कफ से एक प्रॉफिट होगा फीवर की टैबलेट से अलग प्रॉफिट होगा पेन किलर से अलग प्रॉफिट होगा वैसे ही आपके पास में एक दुकान ओपन हो जाएगी ETF की दुकान आप फिर तीन महीने बाद बेचना चालू करोगे कि भैया इसके अंदर मेरे पास में ज्यादा प्रॉफिट हो रहा है इसके अंदर आप ज्यादा प्रॉफिट हो रहा है आज ही बेचूंगा आज ये वाला ETF बेचूंगा तो डेली आप 10 परसेंट तक यहां से इसी तरह से कमा सकते हैं इसी तरह से इसी स्ट्रेटेजी के साथ में कमा सकते हैं |
ETF कब बाय करना है ? When to buy ETF?
लेकिन अब सवाल आता है कि भैया Buy कैसे करना है ETF को Buy कैसे करना है उसके लिए भी बढ़िया सा चुटकी बजाते ही काम हो जाएगा भैया आपका | एक Excel Sheet एक Sir ने रेडी कर रखी है वो डेली Update होती है डेली उसके अंदर मूवमेंट होता है कौन सा ETF कितना चल रहा है कौन सा आपको Buy करना है कौन सा सबसे ज्यादा गिरा है वो आप Buy करके चल सकते हैं उस Excel Sheet के अंदर Update होता है वो उससे पहले मैं आपको बता देता हूं एक थोड़ा सा सिनेरियो में बता ता हूं
Nifty BeES की बात करते हैं ETF Nifty BeES का अभी चल रहा है ₹273 ये 1 Day का है चार्ट 6 Months का मैं इसको कर लेता हूं अब देखिए आपको एक ग्रीन जोन में नजर आ रहा है ऊपर जाता हुआ ही हम इसका सबसे डाउन जोन ट्राई करें 2 नवंबर 2023 को यह चल रहा था 211 का अभी अप्रैल का महीना 2024 211 से 248 हो चुका है यानी आप चार पांच महीने इंतजार कर लो तो आपके पास में कितनी क्वांटिटी हो होगी उसके अकॉर्डिंग इसका बेनिफिट आप खुद कैलकुलेट कर लेना कितना मोटा कैलकुलेशन यहां पर है और हां यहां पर रिस्क कम इसलिए होता जा था क्योंकि टॉप 50 कंपनीज के अंदर आपका पैसा जा रहा होता है |
अब हम वो Excel Sheet की भी बात कर लेते हैं वो मैं आपको दिखा देता हूं ताकि आपके मन में कोई सवाल ना रहे
Excel Sheet Link – Download
ये देखो भैया वो शीट है कंफ्यूज नहीं होना है इतने सारे नंबर देखकर बहुत इजली समझा रहा हूं अब देखिए यहां से शुरुआत करते हैं ये है ETF एनएससी कोड ETF एनएससी कोड है यानी जैसे Nifty BeES अभी हमने देखा तो ये Nifty BeES ये रहा निफ्टी 50 कंपनी है एसेट्स है एसेट्स मैनेजमेंट कंपनी है निफ्टी 50 इसके अंदर पैसा जाएगा | CMP करंट मार्केट प्राइस ये इसकी प्राइस है जैसे ₹273 चल रहा है ठीक है | ऐसे बहुत सारे ETF हैं इनके बहुत सारे Excel Sheet डेली Update होती है |
कुछ भी नहीं करना है आपको ज्यादा दिमाग नहीं लगाना है अब जो ज्यादा गिरेगा वो आपको Buy करना है अब वो गिरा हुवा कैसे पता चलेगा आपको उसके बारे में बात करता हूं | अब देखिए Today Buy लिख रखा है इन्होंने यहां पर | ये तीनों ETF गिरे हैं अब देखिए क्या करना है आपको ये सेलेक्ट कर लेना है इनमें से तीन में से एक उसके अंदर एक ETF लेना है तीन में नहीं लगाना है पैसा एक के अंदर ही लगाना है अब आप कभी बोलोगे तीन में क्यों नहीं लगाना ये कैपिटल बहुत जल्दी खर्च हो जाएगा आपका मैं चाहता हूं दुकान आपकी ऐसी बने जिसके अंदर सभी तरह के ETF को बहुत माल आप उसके अंदर भर सको |
एक दिन के अंदर 1 ETF ही Buy करना हैं आपको | Buy ओनली इफ डाउन परसेंट मोर दन 2 पर यानी जो हमने देखा था अभी 2 पर के आसपास गिरा हुआ है वही आपको Buy करना है Buy इन डिफरेंट कैटेगरी ओनली डिफरेंट कैटेगरी में आपको Buy कर करते चलना है ताकि आपके पास में बल्क में बहुत सारे ETF हो जाए | Buy ETF आफ्टर 3 PM हां ये सबसे मेन है 3 PM यानी 3:00 बजे के बाद ही मार्केट में Volatilization बहुत कम हो जाता है जो भी होना होता है ना मार्केट के अंदर 3:00 बजे तक हो जाता है 9:15 से 3:00 बजे की बीच में गणित होता है 3:00 बजे के बाद में बहुत मार्केट आप देखना मरा मरा चलेगा बहुत कम दिन होंगे जिसमें मूवमेंट मिलेगी | तो 3:00 बजे के बाद ही आपको इसको Buy करना है |
ETF कब सेल करना है ? When to sell ETF?
अब ये तो हुआ बाइंग का इंस्ट्रक्शंस अब सेलिंग के इंस्ट्रक्शंस हम देख लेते हैं | Sell Only 1 ETF in Single Day यानी एक दिन में एक ही ETF आपको बेचना है | जैसे खरीदने में था वैसे रूल बेचने में भी है सेलिंग टारगेट शुड बी अबाउट 6 परसेंट | हमने 10 परसेंट आप टू बात कि है तो हम 6 परसेंट से ज्यादा जो भी होगा वही हम बेचेंगे उसको ही हम बेचेंगे | अब देखिए ये सेलिंग टारगेट टाइम बिफोर 2 PM मैंने कहा बाइंग के अंदर 3:00 बजे तक बाद में खरीदना है बेचना 2 बजे से पहले यानी मार्केट के अंदर जब मूवमेंट होगी वो 2 बजे से पहले होगी 3:00 बजे के बाद में नहीं होगी तो बेचना आपको बिफोर 2 PM ही है |
तो आप ये Excel Sheet यहां से Download कर सकते हैं | आपके कोई यहां पर सवाल रहे हो तो आप मुझसे वो कमेंट में जाकर पूछ सकते हैं | ब्लॉग को अंत तक पड़ने के लिए आपको बहुत-बहुत धन्यवाद |
ये भी पढ़े : 9 गेम-चेंजिंग ETF गलतियाँ जिन्हें आपको जानना चाहिए
FAQs
1. क्या ETF में निवेश करना शेयरों में निवेश करने से ज्यादा सुरक्षित है?
उत्तर: हां, ETF में निवेश करना शेयरों में निवेश करने से अधिक सुरक्षित माना जाता है। क्योंकि एक ETF में कई कंपनियों के शेयर होते हैं, इसलिए एक कंपनी के खराब प्रदर्शन से पूरा निवेश खराब होने का जोखिम कम होता है।
2. ETF ट्रेडिंग के लिए कितने पैसे की आवश्यकता होती है?
उत्तर: ETF ट्रेडिंग के लिए आपको बहुत अधिक पैसे की आवश्यकता नहीं होती है। आप कम से कम ₹1000 से भी शुरुआत कर सकते हैं।
3. ETF खरीदने का सबसे अच्छा समय कब है?
उत्तर: लेख के अनुसार, ETF खरीदने का सबसे अच्छा समय तब होता है जब वह गिर रहा हो। लेख में सुझाव दिया गया है कि आपको दिन में 3 बजे के बाद, जब बाजार में कम उतार-चढ़ाव होता है, ETF खरीदना चाहिए।
4. ETF बेचने का सबसे अच्छा समय कब है?
उत्तर: लेख के अनुसार, ETF बेचने का सबसे अच्छा समय तब होता है जब वह लगभग 6% बढ़ जाए। आपको 2 बजे से पहले ETF बेचना चाहिए, जब बाजार में अधिक उतार-चढ़ाव होता है।
5. ETF ट्रेडिंग के लिए मुझे किस तरह का एक्सेल शीट चाहिए?
उत्तर: आपको एक एक्सेल शीट चाहिए जिसमें विभिन्न ETFs के बारे में जानकारी हो, जैसे कि उनका नाम, वर्तमान मूल्य, और पिछले प्रदर्शन। लेख में एक लिंक दिया गया है जहां से आप एक नमूना एक्सेल शीट डाउनलोड कर सकते हैं। इस शीट में आपको उन ETFs को ढूंढना होगा जो हाल ही में गिरे हैं और उन्हें खरीदना है।