Best Small Cap ETF | What are the Best small Cap ETFs in 2024

दोस्तों आज के इस खास ब्लॉग में जानेंगे BEST Small Cap ETF के बारे में | Small cap 250 इंडेक्स एक ऐसा शानदार इंडेक्स है जिसने हाल ही के भारी गिरावट के बावजूद दिए हैं पिछले 1 साल में तकरीबन 63% के शानदार रिटर्न्स एक बेहतरीन डायवर्सिफाइड पोर्टफोलियो के साथ में | तो Small Cap 250 ETF के बेहतरीन रिटर्न्स का फायदा लेने के लिए कौन सा बेस्ट ETF बाजार में मौजूद है जानेंगे इस ब्लॉग में वैसे Small Cap 250 ETF के लिए अभी तक तो केवल एक ही ETF मौजूद था HDFC का, लेकिन March में ही  मोतीलाल ओसवाल का एक नया स्ल कैप 250 ETF भी लिस्ट हुआ है | तो इस ब्लॉग में हम इन दोनों ETF को कंपेयर करेंगे और समझेंगे कि कौन सा है बेस्ट !

Best Small Cap ETF

Best small Cap ETFs in 2024

BEST Small Cap ETF

इस ब्लॉग में आपको यह भी बताऊंगा कि क्यों Small Cap 250 ETF देता है बेस्ट डायवर्सिफिकेशन | तो सबसे पहले तो क्यों Nifty Small Cap 250 INDEX का Daily Chart देख लेते हैं |

Nifty Small Cap 250 INDEX का Daily Chart

Source : Groww

तो जैसे की आप देख सकते हैं March के महीने में अच्छा खासा गिरावट हुई हैं | तकरीबन 15500 के हाई से 13250 तक आ गया था पर यहां पर इसने एक Support लिया और फिर कुछ सेशंस पे ही यह करीबन 1500 पॉइंट से ऊपर की ओर आ गया है | इसका मतलब है कि ये इंडेक्स Volatile तो है पर इसमें रिकवरी भी काफी फास्ट आती है तो अगर किसी ने इस इंडेक्स में इन्वेस्ट किया है तब गिरावट पर घबराना नहीं है और लॉन्ग टर्म का व्यू रखना है बेस्ट रिटर्न्स पाने के लिए | देखिए वैसे भी अगर आपने किसी ETF में इन्वेस्ट किया है तब वह इतना तो नहीं गिर जाएगा कि जीरो हो जाए क्योंकि इस इंडेक्स में 250 स्टॉक्स हैं और अगर बहुत सारे गिरते हैं तब कुछ बढ़ते भी तो होंगे ये जो निफ्टी स्मॉल कैप 250 इंडेक्स है वह शुरुआती लार्ज कैप निफ्टी 100 और मिड कैप 150 के निकालने के बाद के जो 250 स्टॉक्स बचते हैं उनका इंडेक्स है |

Nifty Small Cap 250 Index Sector

तो एक प्रकार से देखा जाए तो ये इंडेक्स प्योर स्मॉल कैप नहीं है ! कैसे बताऊंगा आपको आगे अब अगर आप स्मॉल कैप 250 इंडेक्स के सेक्टर पर नजर डालें तब आप देखिए कि ये काफी अधिक डायवर्सिफाइड है जिसमें तरह-तरह के सेक्टर्स मौजूद हैं जो कुल पोर्टफोलियो को एक स्टेबिलिटी प्रदान करते हैं | 

Nifty Small Cap 250 INDEX का Return

रिटर्न्स के फ्रंट पर जरा देखिए कि पिछले 1 साल में तकरीबन 64 परसेंट के रिटर्न्स 5 साल में 22.5 परसेंट के रिटर्न्स इस इंडेक्स ने दिए हैं जो काफी शानदार है | आप यहां एक चीज देखिए कि मैंने स्मॉल कैप और मिड कैप के क्रैश वाली अपनी पिछली ब्लॉग में आपको बताया था कि मार्च तक स्मॉल कैप 250 इंडेक्स का जो P/E Ratio था वह तकरीबन 30 तक चला गया था जबकि इसका एवरेज P/E रहता है करीब-करीब 22 का तो करेक्शन होने के बाद इसका P/E Ratio भी डाउन हुआ और अभी यह काफी Attractive हो गया है अब जब Quarter 1 के अर्निंग्स आएंगे और अगर वह अच्छे रहते हैं तब इस इंडेक्स का P/E Ratio  रिरेट भी हो सकता है | 

Nifty Small Cap 250 INDEX Diversified

अब मैंने आपको बताया था कि यह इंडेक्स काफी डायवर्सिफाइड है इन टर्म्स ऑफ सेक्टर्स और इन टर्म्स ऑफ मार्केट कैपिट इजेशन भी | कैसे ये देखिए यहां पर आप देख सकते हैं कि स्मॉल कैप 250 इंडेक्स में करीब-करीब 4 परसेंट लार्ज कैप 70 परसेंट मिड कैप और लगभग 26.50 परसेंट स्मॉल कैप स्टॉक्स हैं | यानी ये इंडेक्स एक प्रकार से मिड कैप हैवी है पर इसमें लार्ज भी है मिड भी है और स्मॉल तो है ही तो ये जो इन तीनों मार्केट कैप्स का ब्लेंड है ना वही बेस्ट है |

HDFC Small Cap 250 ETF

तो बात करें सबसे पहले लिस्टेड स्मॉल कैप 250 ETF की जिसका नाम है HDFC Small Cap 250 ETF | और यही इसका NSE कोड भी है तो इस ETF को 1 साल से अधिक हो चले हैं और इस ETF ने अपने इंडेक्स को भी बीट किया है | ये काफी शानदार है अब देखिए कि जहां पर पिछले 1 साल में इंडेक्स ने तकरीबन 63-64 परसेंट के रिटर्न्स दिए पर HDFC Small Cap 250 ETF ने 67.78 रिटर्न दिए हैं | पिछले 6 महीने में Index को भी बीट किया हैं | लेकिन जब से Motilal Oswal का नया स्माल कैप 250 ETF लॉन्च हुए हैं तब से दोनो के बीच अच्छा खासा टक्कर ही रहा हैं |

Motilal Oswal Small Cap 250 ETF

मैंने यहां पर नोटिस करी कि जब से मोतीलाल ओसवाल के इस स्मॉल कैप 250 ETF की लिस्टिंग हुई है यानी 21 मार्च से तब से इसका ट्रेडिंग वॉल्यूम लगातार बढ़ ही रहा है इसका मतलब है कि इन्वेस्टर्स इसमें धीरे-धीरे रुचि दिखा रहे हैं |

मैंने नोटिस किया था कि लिस्टिंग के बाद में ही इसका वॉल्यूम तकरीबन 18 से 20 हजार के आसपास आ रहा था पर अभी देखिए अभी वह बढ़ते बढ़ते लगभग 1 लाख को टच कर रहा है | देखिए मेरे हिसाब से अभी मोतीलाल ओसवाल स्मॉल कैप 250 ETF को कुछ समय और ऑब्जर्व करना चाहिए कि ये कैसा परफॉर्म कर रहा हैं |

ये भी पढ़े : What is Muhurat Trading | Diwali Muhurat Trading Date & Timing 2024

Leave a Comment