IREDA SHARE LATEST NEWS : आखिर शेयर में गिरावट हुई क्यों ? अभी Hold करें या sell ? Phillip Capital ब्रोकिंग फार्म का क्या View हैं ?

IREDA SHARE LATEST NEWS : नमस्कार दोस्तों आज के इस ब्लॉग में बात करेंगे रिन्यूएबल सेक्टर की दिग्गज कंपनी IREDA शेयर्स के बारे में जिसके ऊपर लगातार मेरा खरीदारी करने का राय था इवन आज भी मेरा राय एकदम सेम है तो दोस्तों आज शेयर ने सुसाइड किया आई मीन शेयर में गिरावट हुआ और शेयर आखिर में क्लोजिंग दिया लगभग ₹272.20 पैसे पे लगभग 6.02 परसेंट गिरावट के साथ | तो दोस्तों क्या हो सकते है इसके पीछे का वजह जानेंगे इस ब्लॉग में साथ में आप का आगे का रणनीति क्या हो सकता है खास करके उन सारे इन्वेस्टर्स जो कि हाई लेवल पे शेयर को परचेज किया था और आज की डेट पे नुकसान पे है क्या उनको सेल करके निकल जाना चाहिए या थोड़ा कुछ दिन पेशेंस फुली वेट करना चाहिए सब कुछ हम डिटेल में बात करेंगे 


IREDA SHARE LATEST NEWS : आखिर शेयर में क्यों गिरावट हुआ ? अभी Hold करें या sell ?  Phillip Capital ब्रोकिंग फार्म का क्या View हैं ?

तो दोस्तों आज जो IREDA की शेयर में गिरावट हुआ इसके अंदर एक नहीं दो नहीं बल्कि तीन बड़े वजह है |

ये भी पड़े – Railway-sector-stock-750-cr-order-stock

PSUs Sector की ओवरऑल सेंटीमेंट नेगेटिव था 

तो सबसे पहली वजह यह है कि देखिए आज की डेट पे अगर आप ध्यान से नोटिस करेंगे बाजार में तेजी जरूर था निफ्टी 50 या आईटी सेक्टर, एफएमसी सेक्टर में गेनिंग के साथ क्लोजिंग जरूर हुआ बट पीएसयू सेक्टर में आज काफी गिरावट देखने को मिला चाहे वो पीएसयू सेक्टर में हो सकता है कोई भी अगर हम बात करें HAL यानी डिफेंस की शेयर या डिफेंस में आप BEL को देख लीजिए या हम बात करें आपकी रेलवे सेक्टर में खास करके IRFC को आप देख लीजिए या आप RVNLको देख लीजिए या क्या बोलते हैं उसे IRCON को देख लीजिए या पावर सेक्टर की बात करें आप IREDA को छोड़ के REC को आप देख लीजिए आप PFC को देख लीजिए ठीक है तो कहीं ना कहीं देखा जाए आज ओवरऑल बात करें सेक्टरल वाइज एक करेक्शन देखने को मिला |

ये भी पड़े – Share-market-news-dmart-q1-results-kpi

Phillip Capital द्वारा इसको डाउनग्रेड किया 56 परसेंट 



दूसरा दोस्तों सबसे बड़ी वजह यह है IREDA के ऊपर कि Phillip Capital ने 56 परसेंट डाउन साइड टारगेट दिया अब देखिए इसके पीछे क्या रीजन है वो तो हम सारे रिटेल इन्वेस्टर्स को बहुत अच्छे से मालूम है कि भाई साहब यह जो ब्रोकरेज है ना यह लोग मतलब बेस लेवल प बाय नहीं किया अब शेयर क्योंकि उनके हाथ से निकल चु है रेंज के बाहर पहुंच चुका है अब कैसे भी करके इसमें एंट्री तो लेना पड़ेगा क्योंकि इन सारे ब्रोकरेज को लग तो रहा है कि भाई साहब इसमें फ्यूचर है मतलब एक अच्छा मोटा प्रॉफिट कमा जा सकता है | तो जिस वजह से पहले इसको डाउनग्रेड करो उसके बाद इसमें खुद ही इन्वेस्ट करो और बेचारा फसता कौन है मालूम है हम आप जैसे रिटेल इन्वेस्टर्स क्योंकि इमोशन होके ये सारे न्यूज़ को देख के तुरंत सेल करके निकल जाता है तो जैसे कि यहां पे आप देख सकते हो Phillip Capital ने ये पहली बार नहीं किया यह दूसरी बार किया क्योंकि इसके पहले भी हमने देखा था जब शेयर प्राइस चल रहा था मुझे अच्छे से याद है आज से कुछ महीने पहले की बात है तब शेयर चल रहा था 170-180 मैं अगर गलत नहीं हूं तो उस टाइम पे टारगेट दिया था 110 का आप सोचिए और आज की डेट पे मतलब सॉरी आज बोल रहा हू लास्ट डे एक्चुअली एक तो सेल करने का रेटिंग दिया उसके ऊपर अब देखिए यहां पे दोगला पंती आप देखिए टारगेट प्राइस रेज किया बट सेल करने का रिकमेंड किया और वो भी आधे से भी कम मतलब शेयर प्राइस लास्ट डे चल रहा था लगभग 280 के आसपास टारगेट प्राइस दिया थोड़ा सा बढ़ा के 130 ठीक है तो कहीं ना कहीं देखा जाए हो सकते है देखिए लॉन्ग टर्म की पॉइंट ऑफ व्यू से इसका कोई इंपैक्ट देखने को नहीं मिलेगा बट शॉर्ट टर्म बेसिस पे डेफिनेटली इंपैक्ट आता है जैसे कि आपने देखा कि कोई रेटिंग एजेंसी कंपनी कोई बड़े ब्रोकरेज कंपनी खास करके ग्लोबल ब्रोकरेज कंपनी जब कोई शेयर को टारगेट करता है रेटिंग करता है तो उसका एक इंस्टेंट इंपैक्ट जरूर आता है ठीक है मतलब सनली एकदम से तो जिस वजह से ये दूसरा रीजन है बेसिकली शेयर में आज ड्रॉप हुआ अब देखिए ये जो ब्रोकर्स द्वारा इसको रेटिंग दिया ना 56 परसेंट डाउन से टारगेट दिया इसको ऐसे नहीं कि ये ऐसे ही बच गया बहुत सारे ऐसे ब्रोकरेज ने इसको कवर अप की किया यहां पे क्रिटिसाइज भी किया |


आपको एक बार दिखाना चाहूंगा ये देखिए यहां पे छपा है आपकी इंडिया टुडे की वेबसाइट में तो मैं आपको एक बार दिखाता हूं सबसे पहले तो यहां पे ब्रोकर्स ने ये कहा कि देखिए सेल का जो रिकमेंडेशन दिया है आपकी फप की तरफ से टारगेट प्राइस दिया ₹130 का तो इसके ऊपर बेस करके यहां पे एक और ब्रोकरेज चॉइस ब्रोकिंग ने इसको क्लियर मेंशन किया कि देखिए शेयर होल्डर शुड मेंटेन देयर पोजीशन विथ आ स्ट्रिक्ट स्टॉप लॉस अब देखिए सीधा-सीधा आप क्रिटिसाइज तो नहीं कर सकते ना मतलब हां वो उनका जो टारगेट आया कि रेटिंग दिया वो एकदम मतलब बेकार है ऐसा तो बोल नहीं सकते बट क्लियर यहां पे उनको स्टेटमेंट में यह बोल दिया कि देखिए शेयर होल्डर शुड मेंटेन देयर पोजीशन विद अ स्ट्रिक्ट स्टॉप लॉस एट 270 ठीक है आज की डेट पे हमने देखे इस लेवल के कहने के ऊपर आके क्लोजिंग दिया और साथ में ये भी मेंशन किया कि टारगेटिंग 300 एंड 330 इन नियर टर्म पे  मतलब शॉर्ट टर्म बेसिस पे नियर टर्म में शेयर जो है 300 से लेक 330 तक भी पहुंच सकता है क्लियर यहां पे मेंशन किया जैसे कि आप देख सकते हो ठीक है चॉइस ब्रोकिंग की तरफ से | 

सेम देखिए यहां पे और भी कुछ मेंशन किया ये देखिए ही डेड मतलब जो जो चॉइस ब्रोकिंग की तरफ से जो एनालिस्ट ने बोल रहा था स्टॉप लॉस रखने के लिए 270 का और देखिए शॉर्ट टर्म अ मीडियम टर्म टारगेट जो है पहले 300 मेंशन किया उसके बाद 330 उसके बाद शेयर जो है 350 तक भी जा सकते है | क्योंकि देखिए नॉर्मली अगर हम बात करें ना लॉजिकली इसमें ह्यूज डिमांड है आज की डेट पे रिन्यूएबल सेक्टर को खुद सरकार पुश कर रहा है जरा सोच के देखिए सरकार जहां पे पुश कर रहा है सरकार एक के बाद एक पॉलिसी बना रहा है इसके ऊपर तो उसमें तो ग्रोथ होगा ही चाहे कोई भी आके कुछ भी बोल दे ठीक है |


IREDA Share Fundamental Analysis


IREDA Share Fundamental Analysis

बाकी देखिए मैं बोलूंगा कंपनी की फंडामेंटल भी बहुत ही स्ट्रांग है इसका प्राइम एग्जाम जो आपको मैं बार-बार बोलता हूं देखिए ना मेरा सुनना है ना कोई एक्सपर्ट का सुनना है ना कोई ब्रोकरेज का सुनना है ना कोई रेटिंग एजेंसी सुनना है सुनना है तो सिर्फ और सिर्फ कंपनी की बैलेंस शीट का और बैलेंस शीट में दोस्तों आप एक भी मतलब आप बोल सकते हो कि एकदम टॉप नॉच बैलेंस शीट ठीक है हर एक सेगमेंट पे इस बार दोस्तों बहुत अच्छा ग्रोथ रखा खास करके जो बेस्ट पार्ट मुझे लगा कि इस बार कंपनी ने यह देखिए उसका जो NPA का परसेंटेज उसमें भी ह्यूज डाउनफॉल देखने को मिला आप जरा सोच के देखिए लास्ट ईयर पे इसका नेट NPA था 1.61 पर इस बार कितना फॉल किया लेस दन 1 पर पहुंच चुका है 0.95% तो आप समझ सकते हो कि कंपनी बहुत बेहतरीन काम कर रहा है जिसके चलते इसका एक तो NPA का परसेंटेज ड्रॉप हुआ प्रॉफिट के अंदर इतना ह्यूज ग्रोथ इनकम के अंदर इतना ह्यूज ग्रोथ जनरेट हुआ तो ओवरऑल बात करते कि कंपनी अच्छी कंपनी है अच्छा काम कर रहा है | ऊपर से दोस्तों सामने बजट भी है 23 तारीख को बजट है ठीक है और बजट में सबसे ज्यादा HOT STOCK होने जा रहा है दोस्तों IREDA बिकॉज़ रिन्यूएबल सेक्टर के अंदर रेलवे सेक्टर के अंदर डिफेंस के अंदर दोस्तों इस बार बहुत बड़ा एलोकेशन किया जा सकता है मतलब यहां पे कुछ ना कुछ घोषणा जरूर होगा ठीक है तो बजट परपस में बोलूंगा वेरी इंपॉर्टेंट शेयर |

रेगुलर प्रॉफिट बुकिंग


ओके अब देखिए दूसरा रीज़न आपके साथ मैं डिस्कस किया तीसरा रीजन अभी तक डिस्कस नहीं किया तीस रीजन आगे हम डिस्कस करेंगे आप देखते जाइए एक-एक करके बट आज की डेट पे भले ही देखिए शेयर में 6 परसेंट की क्रैश हुआ बट स्टिल आज  कारोबार दोस्तों बहुत हद तक इंप्रूव हुआ क्योंकि कल और लास्ट ट्रेडिंग वीक प हमने देखा था कि इसके अंदर वॉल्यूम सडन बहुत ज्यादा स्पाइक कर गया था 15 करोड़ 20 करोड़ बट आज की डेट पे अच्छी बात है कि देखिए जो उल्टा सीधा ट्रेड होने से कोई फायदा नहीं है नॉर्मल डिलीवरी हो अच्छी बात है जैसे कि आज की डेट में देखिए 7 करोड़ के आसपास शेयर ट्रेड भी हुआ नेक्स्ट डे यानी बृहस्पतिवार के लिए 51000 को शेयर एमओ लग चुका है सबसे बड़ी बात जो डिलीवरेबल परसेंटेज यानी डिलीवरी के रेट सडन ड्रॉप हो कि था 15 -18 परसेंट |आज देखिए सीधा-सीधा 33.16 परसेंट की डिलीवरेबल परसेंटेज देखने को मिला जो कि अपने आप पे बहुत अच्छी बात है ठीक है |


Revised

तो दोस्तों होप फुली आपको अच्छे से समझ आ गया कि क्यों गिरावट हुआ | तो सबसे पहला रीजन दोस्तों मैं आपको एक बार शॉर्ट फॉर्म में बताता हूं एक तो देखिए PSUs Sector की आज ओवरऑल बात करें सेंटीमेंट नेगेटिव था दूसरा रीजन फिप एक बार बता देता हूं Phillip Capital द्वारा इसको डाउनग्रेड किया 56 परसेंट उसका एक इंस्टेंट इंपैक्ट और तीसरा एंड वेरी इंपॉर्टेंट रीजन दोस्तों जो रेगुलर प्रॉफिट बुकिंग है वही देखने को मिला प्रॉफिट बुकिंग मतलब देखिए यह बात भी एकदम पक्का है कि शेयर ने लास्ट 1 महीने के अंदर आप जरा सोच के देखिए एक महीने पे शेयर आज 6 % गिरा उसके बावजूद भी आपको कितना रिटर्न दिख रहा है 52 पर की 52-53 परसेंट की | एक्चुअल में अगर हम बॉटम से लेकर टॉप तक कैलकुलेट करें लगभग 62.7 % की रिटर्न आपको दिख रहा है कितना एक महीने पे आप जरा सोच के देखिए लॉजिकली सोच के देखिए कोई शेयर अगर आपको एक महीने के सिर्फ एक महीने के भीतर भीतर 62 परसेंट रिटर्न देता है आप इससे और कितना मतलब ज्यादा उम्मीद कर सकते है कि नहीं बताए लॉजिकली तो एक प्रॉफिट बुकिंग होना चाहिए था जो कि आज की डेट में हो भी चुका है और अच्छी बात यह है कि शेयर ने जो इंपॉर्टेंट सपोर्ट लेवल था 270 की उसको हिट नहीं किया अगर आप देखेंगे ना आज इंटरडे लो कहां पे टच किया ₹ 270.20 पैसे पे हिट नहीं किया उसकी ऊपर ही रोक लग दिया है ना |

तो दोस्तों अब बात करेंगे टेक्निकल चार्ट पैटर्न के ऊपर बेस करके कि आपका आगे का रणनीति क्या हो सकता है तो चलिए मैं आपको सीधा चार्ट पैटर्न पे लेके चलता हूं कर लिया रेड की लास्ट तीन महीने की कैंडलेस्टिक चार्ट पटन शुरुआत करेंगे एनालिसिस

IREDA Share Technical Analysis


IREDA Share Technical Analysis

तो सबसे पहली बात यह है कि देखिए कल तो हमने सबने देखा था कि इसका आर एसआई इंडेक्स 80 प्लस पहुंच गया था बट आज की डेट पे सडन 6 पर ड्रॉप होने के बाद आरएस इंडेक्स ओवरबोर्ड जन पे जरूर है बट बहुत ज्यादा नीचे आ चुका है 72 पे समथिंग जो कि अच्छी बात है | अब सबसे इंपॉर्टेंट सवाल कि देखिए अगर शेयर में और ज्यादा गिरावट होता है सर तो कहां तक गिर सकता है तो देखिए सबसे पहला जो Strong Support Zone आप थोड़ा सा यहां पे नोट डाउन कर लीजिए वो है 270 जिसके ऊपर आज इंटरडे लो टच किया है कि नहीं बताइए उसको व सपोर्ट मिल गया उसके ऊपर क्लोजिंग दिया पॉसिबिलिटी है कि नेक्स्ट डे यानी बृहस्पतिवार को अगर मार्केट की सेंटीमेंट ठीक-ठाक रहा यहां से एक बाउंस बैक हो सकता है ठीक है | इन केस अगर 270 का लेवल ब्रेक हो जाता है तो उस केस में 245 यानी 245 से लेकर 250 ये नेक्स्ट सपोर्ट लेवल बनेगा | आप पूछेंगे सर ऐसे आप कैसे बोल सकते हो ऐसे इसलिए बोल सकता हूं क्योंकि इसके पहले हमने क्या देखा था जरा याद करके देखिए जब शेयर में जब तेजी हुआ था कहां पे रेजिस्टेंस मिला था 245 और 250 के भीतर मल्टीपल टाइम्स इवन अगर आप देखेंगे आज इसका जो 20 डेज की एम है उसका भी नंबर 251 के आसपास निकल के आ रहा है तो क्लियर हो चुका है मैं किसके ऊपर बेस करके आपको बोल रहा हूं कि ये सपोर्ट लेवल है |

निष्कर्ष

अब बात करेंगे आपका रणनीति क्या हो सकता है तो सबसे पहली बात एक मैं यहां पे बात बोलूंगा कि देखिए सामने बजट है ना चाहे आपने हाई लेवल पे बाय किया ₹ 300 या लो लेवल पे 150, 160, 170, 180, 190 बजट के पहले एक भी शेयर सेल मत करना गलती मत करना बजट के पहले एक भी शेयर सेल मत करना और अगर आपको इन्वेस्ट करना है जैसे कि आपको मैं लास्ट डे भी कहा था कि 250 या तो 260 यह दोस्तों बहुत अच्छी नंबर है शेयर में एंट्री लेने के लिए या तो शेयर ऊपर की तरफ बढ़ते बढ़ते 300 क्रॉस करके सेटल हो जाए उसके बाद एंट्री लेना जैसे कि आपको

मैं लास्ट डे भी कहा था और अच्छी बात ये भी है कि देखिए बंजर बैंड जो है वो भी न्यूट्रल जन के आसपास पहुंच चुका है मतलब बैंड के अंदर पहुंच चुका है ठीक है तो ओवरऑल बात करें आशा रखता हूं कि बजट के पहले एक और अच्छा जंप आपको दिखाई देगा अगर यहां पे बेस बना लिया सपोर्ट बना दिया बाकी जो भी आपका अपडेट मैं आपको देता जाऊंगा बाकी इस ब्लॉग को यही अंत करते हैं | Happy Investing

FAQs

1. क्यों IREDA के शेयरों में गिरावट आई?

उत्तर: IREDA के शेयरों में गिरावट के कई कारण हैं। सबसे पहले, PSU सेक्टर में ओवरऑल सेंटीमेंट नेगेटिव था। दूसरा, फिलिप कैपिटल द्वारा शेयर को डाउनग्रेड किया गया, जिसके कारण निवेशक घबरा गए। तीसरा, हाल ही में शेयर में काफी तेजी आई थी, जिसके कारण प्रॉफिट बुकिंग हुई।

2. क्या मुझे IREDA के शेयर बेच देना चाहिए?

उत्तर: अभी शेयर बेचना जल्दबाजी होगी। बजट से पहले रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में तेजी आने की उम्मीद है। इसलिए, थोड़ा धैर्य रखना चाहिए। हालांकि, स्टॉप लॉस लगाकर अपने निवेश को सुरक्षित रखना जरूरी है।

3. IREDA के शेयर खरीदने का सही समय कब है?

उत्तर: अगर आप IREDA के शेयर खरीदना चाहते हैं, तो आप 270 रुपये के स्तर पर प्रवेश कर सकते हैं। अगर यह स्तर टूट जाता है, तो अगला समर्थन स्तर 245-250 रुपये हो सकता है।

4. IREDA के भविष्य के लिए क्या उम्मीदें हैं?

उत्तर: IREDA के भविष्य के लिए उम्मीदें काफी अच्छी हैं। रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में सरकार का फोकस बढ़ रहा है और IREDA इस सेक्टर का एक प्रमुख खिलाड़ी है। इसलिए, लंबी अवधि में इस शेयर में अच्छी वृद्धि की संभावना है।

5. IREDA के बारे में मुझे और क्या जानना चाहिए?

उत्तर: IREDA की बैलेंस शीट काफी मजबूत है और कंपनी का NPA स्तर भी कम है। कंपनी ने हाल ही में अच्छे परिणाम दिखाए हैं। हालांकि, निवेश करने से पहले कंपनी के बारे में पूरी तरह से शोध करना जरूरी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top