Stock Market News: नमस्कार साथियों आज के इस खास ब्लॉग में बात करेंगे कुछ इंपॉर्टेंट शेयर्स के उपर | कुछ इंपॉर्टेंट अपडेट्स है, कुछ इंपॉर्टेंट न्यूज़ है तो चलिए एक एक करके कवर करते हैं | आशा करता हूं ये ब्लॉग आपके बहत काम आयेंगे | तो चलिए शुरू करते हैं –
NLC India Limited: 200 मेगावाट विंड पावर प्रोजेक्ट की डील
तो सबसे पहले हम बात करेंगे एक सरकारी कंपनी एनएलसी ( NLC ) इंडिया लिमिटेड की शेयर्स के बारे में जहां पे लास्ट डे शेयर क्लोजिंग दिया था 205 रुपए पे लगभग 1. 45% गिरावट के साथ | बाय द वे आज की डेट पे एक बढ़िया खबर आया शेयर होल्डर के लिए SJVN जो कि एक दूसरे लिस्टेड कंपनी है उनके पास से ये ऑर्डर मिला कंपनी को लगभग 200 मेगावाट विंड पावर प्रोजेक्ट के ऊपर काम करने के लिए |

एनएलसी ( NLC ) इंडिया सिक्योर कांट्रैक्ट ऑफ 200 मेगावाट विंड पावर प्रोजेक्ट फ्रॉम SJVN | इतना ही मेंशन किया इतने करोड़ की यह डील हुआ है वो तो फिलहाल देखिए दोनों कंपनी में से कोई भी कंपनी अभी तक डिस्क्लोज नहीं किया | बट लास्ट डे अगर हम कारोबार की बात करें काफी बढ़िया था जैसे कि आप देख सकते हो टोटल 25 लाख के ऊप शेयर ट्रेड हुआ जिस पर डिलीवरेबल परसेंटेज काफी डिसेंट था |

इवन कंपनी की रेवेन्यू भी काफी हद तक ग्रोथ किया ठीक है और ये एक प्रमुख वजह है जो कि लास्ट एक महीने पे बाजार में इतना तबाई होने के बावजूद भी आप समझ सकते हो शेयर में सिर्फ मामूली सी 3% की गिरावट रहा | तो शेयर मेनली जो टेस्ट हो रहा है मतलब नीचे की तरफ जहां पे बार-बार सपोर्ट मिल रहा है जैसे कि लास्ट डे भी आप देखिए 200 का आंकड़ा ब्रेक नहीं किया था इतना बड़ा गिरावट होता बाजार में 200 के ऊप शेयर टिक गया अल्टीमेटली ठीक है तो नीचे की तरफ अगर हम बात करें 190 से लेके 200 एक वेरी वेरी क्रुशल सपोर्ट लेवल |
ऊपर की तरफ बात करें तो शेयर बार-बार आपने देखा यह देखिए ये यहां पे आप देख सकते हो 227 के आसपास रुक गया यहां पे आप देख सकते हो फरवरी की थर्ड मंथ पे 230 के आसपास रुक गया तो दो 230 मतलब 230 के आसपास ऊपर एक हर्डल भी है | ओके अच्छा कल दोस्तों इसके ऊपर नजर रखिए
Metro Brands Limited: 17.50 रुपये डिविडेंड की घोषणा
नेक्स्ट हम बात करेंगे एक ऐसे कंपनी जो कि आज की डेट में एक बड़ा अमाउंट का डिविडेंड डिक्लेयर किया | कंपनी का नाम है मेट्रो ब्रांड्स लिमिटेड बहुत पुराने लिस्टेड कंपनी नहीं है लेकिन जब से लिस्ट हुआ था ना तब से लेकर अभी तक बहुत ही बड़ियां रिटर्न दिया हैं | आप समझ सकते हो 2021 में आया था मतलब दिसंबर में तो उसको हम साइड में रखेंगे 2022, 2023, 2024 तो लगभग वही 3 साल से थोड़ा ज्यादा हुआ ठीक है 3 साल में 142% रिटर्न दिया वो भी आप देख सकते हो यहां पे कितनी कंसिस्टेंट वे पे बट हां लास्ट लगभग वही 1 साल के आसपास शेयर में कोई खास हमें मूवमेंट देखने को नहीं मिला |

और आज की डेट में शेयर होल्डर के लिए काफी बढ़िया खबर है जैसे कि इस ब्लॉग की टाइटल में भी मैं प्रॉपर्ली मेंशन किया हैं | जैसे की डिविडेंड किया घोषित ये कंपनी दोस्तों 17.50 की डिविडेंड डिक्लेयर किया जिसका रिकॉर्ड डेट कंपनी सेम डेट पे यहां पे फिक्स कर दिया 7थ मार्च 2025 को मतलब इस ट्रेडिंग वीक की शुक्रवार के दिन |

तो आप अगर नेक्स्ट वीक थर्सडे वेडनेसडे ट्यूसडे मतलब कल ये तीन दिन में से कोई भी दिन आप परचेस कर सकते हो तो आप एलिजिबल बन जाएंगे 775 डिविडेंड पाने के लिए | बट मैं बार-बार आपको कहता हूं कि देखिए कोई भी शेयर में बोनस प्लीट डिविडेंड इसके चलते इन्वेस्ट मत करना हां अगर कंपनी आपके पास है जेनुइन कंपनी अच्छी कंपनी है तो ही जाइए ठीक है |
और दूसरी बड़ी बात देखिए यह है यहां पे जिन सारे शेयर को लेकर हम चर्चा कर रहे हैं या आगे करेंगे वो मेरे तरफ से बिल्कुल ही आप लोगों को सजेशन रिकमेंडेशन नहीं है सिंपल न्यूज़ आया जैसे कि देखिए मेट्रो बैन ने आज डिविडेंड की डिक्लेयर किया ठीक है न्यूज आया आपके साथ में शेयर कर रहा हूं तो आप लोग भी प्लीज इस ब्लॉग को एक न्यूज़ पर्पस या तो स्टडी पर्पस देखना इतना ही सीमित रखना |
NHPC Limited: मजबूत डिलीवरी और बाजार में स्थिरता
नेक्स्ट हम बात करेंगे NHPC लिमिटेड | अब NHPC लिमिटेड की शेयर एक और चीज देखिए देखिए शेयर में थोड़ा ड्रॉप हुआ था पर उसके पहले अगर आप ऑब्जर्व करेंगे ना शेयर में बीच-बीच में रिकवर की प्रोसेस भी चल रहा था और जिसके चलते बाकी जो पीएस कंपनी की शेर आप देखिए ना जरा लास्ट एक महीने प क्या हुआ है ना आप आईएफसी को देखिए एएल को देखिए कई 18% 20% नीचे एनपीसी की शेयर दोस्तों सबको शॉक करके रख दिया मतलब सिर्फ और सिर्फ 4.5% पर तक गिरे हैं |
और जो सबसे चौका देने वाली बात यह है कि हर रोज जी हां हर रोज इसमें ह्यूज डिलीवरी हो रहा है ह्यूज डिलीवरी मैं आपको एक बार दिखा देता हूं टोटल वॉल्यूम कितना 2 करोड़ 84 लाख वॉल्यूम भी काफी अच्छा था लास्ट डे डिलीवरेबल परसेंटेज था 28. 10 कि कल अगर ठीक ठाक देखिए सुबह तक अगर साथ दे दिया तो बाजार में रिकवरी हो सकता है बाजार रिकवर कर गया तो NHPC के अंदर भी एक अच्छा रिकवरी हो सकता है जबक इतना बाजार में गिरावट होने के बावजूद भी शेयर बार-बार अपने आप को कभी 70 कभी 71 कभी 72 इस पर्टिकुलर लेवल के ऊपर अपने आप को सपोर्ट मिला एंड स्टेबल भी था ठीक है |
तो इसको ऊपर नजर रखिए बट हम ऊपर की तरफ 80-85 के आसपास एक स्ट्रांग हर्डल भी फेस कर रहा है |
REC Limited: 21,000 करोड़ रुपये के डील
नेक्स्ट हम बात करेंगे REC लिमिटेड | REC लिमिटेड की शेयर होल्डर के लिए काफी बढ़िया खबर है आज की डेट पे देखिए स्टेट गवर्नमेंट मध्य प्रदेश उसके साथ एक एग्रीमेंट साइन हुआ REC साइन र 21,000 करोड़ | जी हां सर सही एमओयू एग्रीमेंट साइन किया विथ एमपी गवर्नमेंट टू बूस्ट पावर इंफ्रा |

अब कंपनी क्या करता है चाहे IREDA की बात करें REC की बात करें PFC की बात करें हैं तो पावर सेक्टर की कंपनी बट काम क्या करता है फाइनेंसिंग ही काम करता है ठीक है | तो मध्य प्रदेश जो गवर्मेंट मेंट है इस परपस साइन किया कि देखिए वहां पर बहुत सारे पावर इफ काम होगा उसको फाइनेंसिंग कौन करेगा पैसा कौन देगा फंडिंग कौन करेगा REC करेगा |

आपको याद होगा दो दिन पहले PFC के साथ भी साइन किया था है ना तो दोनों ही कंपनी देखिए अच्छी कंपनी है | और मोस्ट इंपोर्टेंट लास्ट एक महीने पे REC के अंदर भी काफी गिरावट हो चुका है | और लास्ट डे देखिए कारोबार भी काफी बढ़िया देखने को मिला 1 करोड़ 34 लाख के ऊ जहां पर शेयर ट्रेड हुआ 37% से ज्यादा जस्ट इमेजिन डिलीवरेबल परसेंटेज देखिए 37.47% पर की डिलीवरेबल परसेंटेज देखने को मिला मतलब भर भर के शेयर दोस्तों यहां पे उठाया जा रहा है अब हो भी क्यों ना कंपनी की देखिए इतना बढ़िया परफॉर्मेंस देने वाली कंपनी हैं |
बट हां बाजार की सेंटीमेंट एफएस की सेंटीमेंट बहुत कुछ यहां प वेरी भी करेगा आशा रखता हूं बहुत जल्दी सब कुछ सही भी हो जाएगा |
Tata Power: 2000 करोड़ रुपये के CapEx प्लान की घोषणा
अच्छा नेक्स्ट दोस्तों हम बात करेंगे टाटा पा कंपनी लिमिटेड की शेयर के बारे में | TATA Power कंपनी लिमिटेड की शेयर भी काफी गिर गया काफी रिमार्केटिंग अच्छी कंपनी है बट लगातार गिरावट हो रहा है बाजार की सेंट में इतना खराब है आप समझ सकते हो कि मार्केट में क्या हुआ है मतलब ड जैसे शेयर इतना नीचे आ चुका है|
फिलहाल देखिए कल की डेट में कंपनी की तरफ से एक बिजनेस की अपडेट आया जैसे कि आप देख सकते हो सेकंड मार्च की अपडेट है Stocks with capex plan of more than ₹2,000 Cr to keep in your radar

| कल के लिए यहां पे रडार में रखने किया कहा है तो एक्चुअली हुआ क्या है कि कंपनी ने कहा कि देखिए सेवरल कंपनीज आर मेकिंग मेजर इन्वेस्टमेंट विथ कैपेक्स प्लान एक्सीडिंग 2000 करोड़ टू एक्सपेंड ऑपरेशन |
कंपनी अपने ऑपरेशन को और ज्यादा एक्सपेंड करने के लिए कैपेक्स मतलब वही है कैपेक्स मतलब कैपिटल एक्सपेंडिचर जो अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए पैसा यूटिलाइज करते हैं उसे हम बोलते हैं कैपेक्स ठीक है तो TATA Power कंपनी जो है यहां पे 2000 करोड़ की कैपेक्स की घोषणा की आज की डेट में |

और लास्ट डे कारोबार की बात करें लास्ट डे थोड़ा वीक था मतलब बहुत ज्यादा नहीं था वॉल्यूम आप देख सकते हैं 83 लाख के आसपास ब डिलीवरेबल परसेंटेज काफी बढ़िया था 40.93 के ऊपर | तो शेयर प्राइस देखिए ऑलमोस्ट अपना 5 लो पे लास्ट डे टच भी किया उसी लेवल पे क्लोजिंग भी दिया |

अब क्योंकि देखिए शेयर यहां पे दो इंपॉर्टेंट सपोर्ट को ब्रेक किया नंबर वन तो देखिए 350 ये लेवल अगर क्रॉस कर गया तो सबसे स्ट्रांग जो सपोर्ट लेवल को ब्रेक करके नीचे आया था और जहां पर बार-बार सपोर्ट मिला था काफी महीनों भर 390 से लेकर 400 यह सबसे इंपॉर्टेंट हर्डल इस बार दे सकता है हां अगर इस लेवल के ऊपर पहुंच गया तो उस केस में एक अच्छा रिकवरी हो सकता है बट हां बाजार की सेंटीमेंट, FII का फ्लो बहुत सारे चीज यहां पे वेरी करता है |
Hindustan Zinc: उत्पादन दोगुना करने की योजना
ओके अच्छा लास्ट एंड आखरी अपडेट एक मेडल सेक्टर की कंपनी हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड | ये कंपनी भी काफी अच्छे डिविडेंड पे करता है ऑनेस्टली ये देखिए इसके वैल्यूएशन भी काफी लो है 8. 94% की वेदांता काई सबस कंपनी है एक्चुअली जो कि वेदांता ग्रुप की कंपनी है |

हिंदुस्तान जिंग ये शेयर भी गिरा है बाजार में जब गिरा होता है वैसी बात नहीं है कि कोई पर्टिकुलर या इंडिविजुअल सेक्टर शेयर में गिरावट तो चारों तरफ हुआ है ना सेल ऑफ जब होगा चारों तरफ होगा 20 पर ऑलरेडी गिर चुका है शेयर ये देखिए 20 पर नीचे|

तो फिलहाल देखिए आज की डेट में जो इंपोर्टेंट खबर है कंपनी की शेयर होल्डर के लिए काफी बढ़िया खबर कंपनी की चेयर पर्सन की तरफ से यह स्टेटमेंट दिया कि “Hindustan Zinc on track to double metal production to 2 MTPA” मतलब साल में ठीक है यह कंपनी की तरफ से मेंशन किया अपने आप में बहुत अच्छी मैं कंगा कमिटमेंट है | अगर डबल ना होके अगर 80% भी बढ़ गया ना प्रोडक्शन तो भी देखिए आई थिंक कि बहुत अच्छा इंपैक्ट पड़ सकता है ठीक है तो कल हिंदुस्तान जिंक की शेयर के ऊपर भी नजर रखी जो कि लास्ट चार पांच महीने पे यहां पे भी गिरावट काफी ज्यादा हो चुका है |
बाकी दोस्तों अगर कोई आपका डाउट्स है कमेंट करके जरूर बताइए | और ऐसे ही शेयर मार्केट से जुड़ी लेटेस्ट जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग से जुड़ी रहे | धन्यवाद