Sovereign Gold Bond After Budget : दोस्तों ! क्या सरकार ने सिर्फ आपने फायदे के लिए Gold में Custom Duty घटाकर 6 परसेंट की है ? क्या SGB यानी सॉवरेन Gold बॉन्ड का अंत करीब है ? आपको इस Gold की कहानी के जरिए एक बहुत बड़े रिस्क के बारे में भी बताने जा रहे हैं जो कि इस ब्लॉग को पूरा पड़ने पर ही आपको समझ में आएगा | और आपको पता है कि कोई भी निवेश बिना रिस्क के नहीं होता तो इस रिस्क को समझना जरूरी है |
Sovereign Gold Bond After Budget
मंगलवार को आए बजट में वित्त मंत्री ने सोने पर Custom Duty 15 परसेंट से घटाकर 6 परसेंट करने की घोषणा की | इंटरेस्टिंग बात यह है कि यह ड्यूटी 2012 से लगातार बढ़ाई गई है नजर डालिए इस चार्ट पर
2012 में यह 2 परसेंट थी 17 मार्च 2012 को इसे 4 परसेंट किया गया 2013 में 6 परसेंट फिर 8 परसेंट फिर 10 परसेंट और 2019 में 10 परसेंट से बढ़ाकर 12.50 परसेंट कर दिया गया प्लस GST | रेट बढ़ाने की वजह कभी रुपए की कमजोरी के इंपैक्ट को कम करना बताया गया कभी Gold स्मगलिंग को कम करने की कोशिश बताई गई तो कभी करंट अकाउंट डेफिसिट को कंट्रोल करना बताया गया | और 2024 में यह सारी वजहें गायब हो गई और रेट 15 परसेंट से कम करके 6 परसेंट कर दिया गया | सवाल है क्यों बजट स्पीच में वित्त मंत्री ने वजह के बारे में कहा था “To enhance domestic value addition in gold and precious metal jewellery in the country” पर क्या यही वजह थी मुझे तो नही लगता इस रेट कट का सीधा असर दिखा सोने के भाव पर | मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी MCX पर सोने का भाव 4000 से अधिक गिर कर 68,900 पर आ गया | NSE पर SGB की कीमतों में 2 से 5 परसेंट गिरा देखने को मिली | जैसे SGB अगस्ट 24 वाज डाउन बाय 2.6% र7.275 परसेंट यूनिट सबसे अधिक गिरावट थी SGB दिसंबर 2513 में 5.98 % की |
यह भी पढ़ें – 10 SIP Investment Mistakes: SIP में ये 10 गलतियां मत करना | SIP Investment In Hindi
2016-2017 सीरीज 1 का रिडेंपशन
अब बात करते हैं सोवन Gold बॉन्ड के निवेशकों की | जिन भी निवेशकों ने 2016-2017 सीरीज 1 जो कि 5 अगस्त 2016 में इशू हुआ था उसमें निवेश किया था उनका रिडेंपशन अगस्त के पहले हफ्ते में होना है यानी इस महीने | और इस वक्त सोने के भाव की गिरावट उनके रिटर्न के लिए एकदम बढ़िया नहीं है | SGB Gold बंड 2016-2017 सीरीज 1 का इशू प्राइस था 3119 प्रति यूनिट और इस पर इंटरेस्ट था 2.75 % का जो सेमी एनुअली पे किया जाता है |
यह भी पढ़ें – SGB Gold Bond Kya Hota Hain ? SGB Gold Bond कैसे खरीदे ?
रिडेंपशन प्राइस कैलकुलेट करने का तरीका
और रिडेंपशन प्राइस कैलकुलेट करने का तरीका क्या है ? रिडेंपशन डे के पहले थ्री वर्किंग डेज का सोने का एवरेज क्लोजिंग प्राइस एज पब्लिश्ड बाय कौन इंडियन बिलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन लिमिटेड | तो जाहिर सी बात है कि अगर सोने की कीमत गिरी तो निवेशकों को उम्मीद से कम रिटर्न मिलेगा लेकिन सरकार के खजाने से कम रकम निकलेगी एक और बात है Custom Duty घटने से SGB की डिमांड कम होगी | क्यों क्योंकि बाजार में सोना सस्ता होगा तो निवेशक फिजिकल Gold खरीदना प्रेफर करेंगे और अगर SGB की डिमांड घटेगी तो इसका इंपैक्ट क्या होगा एक्सचेंज पर SGB की कीमत भी घटेगी |
Money Control के एक आर्टिकल में लिखा था “A source in the know told Money Control that SGB has been an expensive position for the government and it is unlike to pass them” मतलब सॉवरेन Gold बॉन्ड सरकार के पॉकेट पर भारी पड़ा है और इस बात की संभावना कम है कि सरकार उसे जारी रखेगी यानी नए ट्रांश लाएगी | और शायद यही वजह है कि सरकार ने बहुत सोच समझकर इस वक्त सोने पर ड्यूटी कम कर दी ताकि रिडेंपशन के लिए उन्हें अपने खजाने से कम रकम निकालनी पड़े और इस पूरे एपिसोड ने निवेश के एक और रिस्क को हाईलाइट किया है “ रिस्क एसोसिएटेड विद चेंजिंग इकोनॉमिक पॉलिसीज एंड मार्केट कंडीशंस ” देखिए SGB सोने में निवेश का एक बेहतर विकल्प था और है इसमें कोई दो राय नहीं है इसने कई निवेशकों को बेहतरीन रिटर्न भी दिया है टैक्स एफिशिएंट भी है लेकिन याद रहे कि अच्छे विकल्प के साथ भी रिस्क हमेशा जुड़ा होता है तो जब भी किसी गोल के लिए रकम कैलकुलेट कर रहे हैं और निवेश के रिटर्न को अजूम कर रहे हैं तो एक रियलिस्टिक नंबर रखें ताकि आखिर में झटका ना लगे और अगर लगे भी तो जोर से ना लगे आपकी राय क्या है बताएं कमेंट करके |
यह भी पढ़ें – Magic Formula Kya Hain ? सिर्फ एक Formula को फॉलो करके बने Pro Investor
FAQs
FAQ 1: बजट में सोने पर कस्टम ड्यूटी कम करने से SGB पर क्या असर पड़ा है?
Answer: बजट में सोने पर कस्टम ड्यूटी कम करने से SGB की कीमतों में गिरावट आई है। इसका कारण यह है कि अब भौतिक सोना सस्ता हो गया है, जिसके कारण निवेशक SGB की बजाय भौतिक सोना खरीदना पसंद कर रहे हैं।
FAQ 2: SGB में निवेश करने का क्या रिस्क है?
Answer: SGB में निवेश करने का एक प्रमुख रिस्क यह है कि सरकार की आर्थिक नीतियों में बदलाव से SGB की कीमतें प्रभावित हो सकती हैं। उदाहरण के लिए, अगर सरकार SGB स्कीम को बंद करने का फैसला करती है, तो निवेशकों को नुकसान हो सकता है।
FAQ 3: 2016-2017 सीरीज 1 के SGB निवेशकों को इस बजट से क्या फायदा या नुकसान हुआ है?
Answer: 2016-2017 सीरीज 1 के SGB निवेशकों को इस बजट से नुकसान हुआ है क्योंकि सोने की कीमतों में गिरावट के कारण उन्हें उम्मीद से कम रिटर्न मिलेगा।
FAQ 4: SGB की तुलना में भौतिक सोने में निवेश करना क्यों बेहतर हो सकता है?
Answer: कुछ निवेशक भौतिक सोने में निवेश को SGB की तुलना में बेहतर मानते हैं क्योंकि भौतिक सोने पर स्वामित्व होता है और इसे किसी भी समय बेचा जा सकता है। हालांकि, भौतिक सोने को रखने में अतिरिक्त लागत आती है और इसकी सुरक्षा भी एक चिंता का विषय हो सकती है।
FAQ 5: SGB में निवेश करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?
Answer: SGB में निवेश करते समय निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना चाहिए:
* सरकार की आर्थिक नीतियों में होने वाले बदलावों पर नजर रखें।
* सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव का अध्ययन करें।
* अपने निवेश लक्ष्यों के अनुरूप SGB में निवेश करें।
* वित्तीय सलाहकार से सलाह लें।