3 Best ETFs After Budget 2024 के बजट के हिसाब से Best 3 ETFs

3 Best ETFs After Budget 2024 : दोस्तों गवर्नमेंट ने अपना बजट पेश कर दिया है जिसके बाद एक स्थिति तो क्लियर हो चुकी है कि गवर्नमेंट कहां-कहां पर इन्वेस्टमेंट करने वाली है क्यों ना हम जहां-जहां पर गवर्नमेंट इन्वेस्ट करने वाली है गवर्नमेंट की प्लानिंग है उस अकॉर्डिंग अपना इन्वेस्टमेंट करें ताकि हमको भी बहुत अच्छा रिटर्न मिले | इसीलिए आज मैं आपके लिए लेकर आया हूं 3 Best ETF जो कि आने वाले दिनों में काफी अच्छा रिस्पांस आपको दे सकते हैं 

3 Best ETFs After Budget 2024
3 Best ETFs After Budget 2024

और पिछले कुछ समय में इन्होंने ने अच्छा रिस्पांस दिया भी है और ये 3 ही ETF दोस्तों कमाल के हैं तगड़े ETF मैं निकाल कर लेकर आया हूं जिसमें से दूसरे नंबर का और तीसरे नंबर का तो दोस्तों क्या ही कहना जबरदस्त रिस्पांस आपको इनके अंदर रिटर्न देखने को मिल सकता है आने वाले समय में | और ये जो हम कैलकुलेशन कर रहे हैं ETF की ये हम मैं पहले ही बता दूं फॉर लॉन्ग टाइम के लिए लेकर चल रहे हैं 1 साल 3 साल आप इसको होल्ड कर सकते हैं | और ये मैं कह सकता हूं गारंटी के साथ में कि आपको बेहतरीन रिटर्न मिलेगा ही मिलेगा यह चीज स्टॉक्स के अंदर नहीं होती कितना भी बढ़िया आप स्टॉक ले लो कितना भी बढ़िया शेयर ले लो एक लेकिन कब उसके बुरे दिन चालू हो जाए दोस्तों कोई नहीं कह सकता लेकिन ETF एक ऐसी चीज है जहां पर आपको रिटर्न मिलता ही है गारंटी के साथ में मिलता है | तो आइए ब्लॉग के अंदर हम देखते हैं कि कौन से वो तीन ETF है जिसकी हम आज बात करने वाले हैं तो चलिए शुरुआत करते हैं 

ये भी पढ़े :  9 Mistakes in ETF Investing: 9 गेम-चेंजिंग ETF गलतियाँ जिन्हें आपको जानना चाहिए

3 Best ETFs After Budget 2024

1. CPSE ETF

अब देखिए सबसे पहले नंबर पर मैंने रखा है CPSE ETF को | सबसे पहले हम बात CPSE ETF की करते हैं देखिए CPSE ETF एक ऐसा ETF है जिसके अंदर गवर्नमेंट कंपनीज है गवर्नमेंट कंपनीज के शेयर हैं सारे के सारे और बेहतरीन रिटर्न CPSE ETF ने दिया है अभी 102 का है 102 के आसपास अभी ये चल रहा है इसकी एन भी चल रही है अब देखिए रिटर्न इसका जो एक साल में हम बात करें ना तो 118 परसेंट का रिटर्न है | किसी ने अगर एक साल पहले ₹1,00,000 लाख डाले होते ना इस ETF के अंदर तो आज उसके दोस्तों ₹2,00,000 लाख से ज्यादा उसको मिल चुका होता उसका बन चुका होता यानी पैसा ही डबल हो चुका है 1 साल में | पहले 3 साल का रिटर्न है तकरीबन 56 परसेंट, 5 साल का रिटर्न है 31 परसेंट का |

CPSE ETF के Fundamental

अब इस ETF को हमने सेलेक्ट क्यों किया है बेस्ट 3 ETF में वो मैं सबसे पहले आपको बताता हूं समझाता हूं | देखो उसका फंडामेंटल सबसे इंपॉर्टेंट होता है AUM इसका है 42,632 करोड़ का सबसे लार्जेस्ट AUM है बहुत बड़ा अमाउंट होता है नंबर ऑफ स्टॉक्स इसके अंदर 11 कंपनीज है जिनका बन के ये ETF बनता है देखो नए लोग हो मैं बता देता हूं ETF के अंदर आपको ग्रुप ऑफ मतलब बल्क में आपको बहुत सारे स्टॉक्स मिलेंगे आप एक पर्टिकुलर स्टॉक्स के अंदर इन्वेस्ट नहीं कर रहे हैं आपको बहुत सारे स्टॉक्स के अंदर इन्वेस्टमेंट एक ETF के जरिए ही मिल जाता है यानी आपने मान लीजिए 99 का एक एक ETF लिया है ना CPSE ETF तो वो आपका 11 स्टॉक्स के अंदर पैसा जा रहा है एक के बदले ही |

CPSE ETF के Holding Stocks

अब देखिए आते हैं ETF की जो होल्डिंग है इसने होल्ड कहां कहा कर रखा है उसके ऊपर नजर डाल लेते हैं NTPC में 20 परसेंट का रिटर्न है मोटा इन्वेस्टमेंट है Power Grid कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया में 19 परसेंट का इसका इन्वेस्टमेंट है Bharat Electronics में 15 परसेंट देता है Coal India में 15 परसेंट है ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन (ONGC) में तकरीबन 15 परसेंट है इसके अलावा NHPC, OIL INDIA, Cochin Shipyard, NBCC, NLC इंडिया ये सभी गवर्नमेंट सेक्टर है जिसके अंदर ये 11 जो मैं नाम ले रहा हूं ना ये 11 कंपनियां वही है दोस्तों जिसके अंदर इन्वेस्टमेंट हो रहा है और रिटर्न शानदार है | तो गवर्नमेंट ने दोस्तों इस बजट के अंदर क्लियर कर दिया है कि आने वाले समय में किस तरह से काम किया जाएगा तो इसकी रफ्तार अब बढ़ने के बहुत चांसेस है तो लॉन्ग टर्म के लिए आप एक साल तीन साल के इन्वेस्टमेंट प्लान कर रहे हैं तो यहां पर आप कर सकते हैं बहुत सेफ गेम खेल सकते हैं |

2.NIFTY Bees

अब नंबर सेकंड नंबर हैं Nifty Bees | दोस्तों Nifty Bees काफी बेहतरीन रिटर्न है इसका भी फंडामेंटल देख लेते हैं अब देखिए जो Nifty Bees है उसका अभी जो प्राइस 271 चल रहा है | अब इसने एक साल के अंदर कितना रिटर्न दिया है 25 परसेंट का रिटर्न 1 साल के अंदर इसने दिया है 3 साल के अंदर इसका 17 परसेंट के आसपास रिटर्न है और 5 ईयर का देखें तो 18 परसेंट का रिटर्न है Nifty Bees का | इसके लिए आपको सबसे बेहतरीन चार्ट अगर देखना समझना है तो निफ्टी का ही उठा के देख लीजिए आपको टॉप पर ही जाता हुआ दिखेगा |

NIFTY Bees के Fundamental

फंडामेंटल्स की हम बात कर लेते हैं निफ्टी बीच का जो फंडामेंटल्स है इसका AUM है 29,370 करोड़ | और नंबर ऑफ स्टॉक्स हैं 50 | जैसा कि मैंने बात कही थी कि आप एक दो 10 में नहीं कर रहे हैं आप ये एक लेंगे ना निफ्टी 20 तो आपका पैसा दोस्तों 50 स्टॉक्स के अंदर जा रहा है और मैं यहां पे गारंटी का शब्द क्यों यूज में लेता हूं क्योंकि क्या आपको लगता है 50 की 50 कंपनिया एक साथ डूब जाएगी 50 डूब सकती है टॉप लेवल की कंपनीज 50 टॉप लेवल की कंपनीज एक साथ डूब सकती है, नहीं डूबेगी अगर डूबेगी तो उसका कान पकड़ के दोस्तों बाहर दूसरी आ जाइए जो खराब परफॉर्मेंस वो बाहर जो अच्छा है वो अंदर आ जाइए तो 50 कंपनीज का बल मिलके ग्रुप बनके ये यहां पर ये ETF है Nifty Bees |

NIFTY Bees के Holding Stocks/Sector

अब Nifty Bees के अंदर हम देखें तो मोटे मोटे तौर पर जो जो होल्डिंग्स है वो Banking सेक्टर्स के अंदर भी है कुछ और भी सेक्टर्स है कुछ Gold के सेक्टर्स है तो सभी सेक्टर्स के अंदर Nifty Bees का जो है वो इन्वेस्टमेंट रहता है | 

3.PSU BANK Bees

अब नंबर तीन पर है PSU Bank Bees | इसका भी अब हम देख लेते हैं सिनेरियो क्या रहता है अब देखिए PSU Bank Bees नाम से पता चल रहा है पब्लिक सेक्टर के हैं ये यानी गवर्नमेंट Bank के अंदर आप पैसा लगा रहे हैं अब मैं बोलूं आपको कि नहीं SBI के अंदर पैसा लगा रहे हैं अब आप एक SBI के अंदर पैसा लगा देंगे लेकिन यहां पर आपके सर 12 कंपनीज के अंदर 12 Bankों के अंदर पैसा लगेगा एक साथ लगेगा PSU Bank Bees है इसका प्राइस तकरीबन 80 चल रहा है अभी 80 के आसपास चल रहा है |

रिटर्न की बात करें तो 1 साल के अंदर दोस्तों 60 परसेंट का रिटर्न है | कौन सी FD देती है कौन सा रिटर्न इतना सेफ है जहां पर 60 परसेंट 50 परसेंट आपको मैं तो कहता हूं 25% – 30% परसेंट भी आपको सेफली मिल जाए वो बता दीजिए | 3 साल के अंदर हम देखेंगे तो 44 परसेंट का रिटर्न है 5 साल के अंदर 20 परसेंट का रिटर्न दिया है |

PSU Bank Bees के Fundamental

फंडामेंटल्स की हम बात कर लेते हैं AUM इसका तकरीबन 2750 करोड़ है | और नंबर ऑफ स्टॉक्स मैंने बता ही दिए हैं 12 स्टॉक्स यानी 12 गवर्नमेंट Bank है जो पब्लिक सेक्टर के Banks हैं उसके अंदर आपका इन्वेस्टमेंट हो रहा है |

मैंने इन 3 ETF को क्यों चुना?

अब इन 3 को चूज करने का मेरा मतलब क्या था ? मैंने सेलेक्ट क्यों किया है इनको इसका भी मैं आपको थोड़ा सा बता देता हूं देखो CPSE ETF हमने लिया है जिसके अंदर टॉप लेवल की कंपनीज आ गई अलग-अलग सेक्टर के कंपनीज आ गई CPSE ETF के अंदर वो भी गवर्नमेंट है, गवर्नमेंट पैसा देगी उन्हीं के थ्रू सारा काम होने वाला है इंफ्रास्ट्रक्चर पर ले लो मैन्युफैक्चरिंग पर ले लो सब कुछ उन्हीं के ऊपर होने वाला है तो वो पैसा जाएगा किधर से दोस्तों पैसा जाएगा कहां से गवर्नमेंट पैसा देगी तो ETF के जरिए ही तो पैसा जाएगा PSU Bank Bees अब ये PSU Bank Bees है देखो PSU Bank Bees के जरिए Banks जरिए तो पैसा जाएगा इधर से उधर गवर्नमेंट अपना जो सारा ट्रांजेक्शन करती है वो किससे करती है गवर्नमेंट Bank के थ्रू होता है | भरोसा किसके ऊपर है लोगों का गवर्नमेंट Bank्स के ऊपर है तो PSU Bank भी सारे गवर्नमेंट के Bank इसके अंदर आ चुके हैं तो ये इसका निश्चित है ऊपर जाना निश्चित है |

Nifty Bees दोस्तों सारी कंपनीज आ गई है इसके अंदर प्राइवेट के सेक्टर के तमाम बड़ी कंपनीज आ गई है टॉप 50 कंपनीज इसके अंदर आ चुकी है Nifty Bees के अंदर क्योंकि टॉप परफॉर्मर कंपनीज है | तो ये एक बहुत अच्छा ETF का ग्रुप बन गया है 3 का मिलकर जो कि लॉन्ग टर्म के अंदर आप देखेंगे तो बहुत अच्छा रिटर्न आपको एक साल ती साल के आने वाले सालों के अंदर देखने को मिल सकता है क्योंकि अभी तक इसने रिटर्न दिया है वो आपने देखा है कितना है कैसे है कितना फंडामेंटल्स था वो सब कुछ मैंने आपको इस ब्लॉग के अंदर समझा लिया है तो दोस्तों |

ये भी पढ़े : 5 Best ETFs For Lifetime Investment

FAQs

1: इन तीन ETFs में से सबसे अच्छा कौन सा है? 

Answer: इन तीनों ETFs का अपना अलग महत्व है। CPSE ETF सरकारी कंपनियों पर केंद्रित है, Nifty Bees बाजार के शीर्ष 50 कंपनियों को ट्रैक करता है, और PSU Bank Bees सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों पर केंद्रित है। कौन सा ETF आपके लिए सबसे अच्छा है, यह आपके निवेश लक्ष्यों और जोखिम सहनशीलता पर निर्भर करता है।

2: इन ETFs में निवेश करने के क्या फायदे हैं? 

Answer: इन ETFs में निवेश करने के कई फायदे हैं, जैसे कि विविधीकरण, पेशेवर प्रबंधन, और आमतौर पर कम लागत। ये ETFs विभिन्न क्षेत्रों को कवर करते हैं, जिससे आपके पोर्टफोलियो में विविधता आती है।

3: क्या इन ETFs में निवेश करने का कोई जोखिम है? 

Answer: किसी भी निवेश की तरह, इन ETFs में भी जोखिम शामिल है। बाजार में उतार-चढ़ाव के कारण इन ETFs की कीमतें भी घट सकती हैं। इसके अलावा, विशिष्ट क्षेत्रों पर केंद्रित ETFs उस क्षेत्र के प्रदर्शन से प्रभावित होते हैं।

 4: इन ETFs में निवेश करने के लिए न्यूनतम राशि क्या है? 

Answer: इन ETFs में निवेश करने के लिए न्यूनतम राशि अलग-अलग हो सकती है। यह आपके द्वारा चुने गए ब्रोकर और ETF पर निर्भर करता है। अधिक जानकारी के लिए आपको अपने ब्रोकर से संपर्क करना चाहिए।

5: क्या मैं इन ETFs को लंबे समय के लिए होल्ड कर सकता हूं? 

Answer: हां, आप इन ETFs को लंबे समय के लिए होल्ड कर सकते हैं। ये ETFs लंबी अवधि में अच्छा रिटर्न देने के लिए जाने जाते हैं। हालांकि, निवेश करने से पहले आपको अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श लेना चाहिए।

Leave a Comment