नमस्कार दोस्तों तो आज के इस धमाकेदार ब्लॉग में बात करेंगे कुछ इंपोर्टेंट शेयर के कुछ इंपोर्टेंट अपडेट्स है कुछ इंपॉर्टेंट न्यूज़ है तो चलिए एक एक करके कवर करते हैं तो सबसे पहले हम बात करेंगे रेलवे सेक्टर की मोनोपोली कंपनी IRCTC की शेयर्स के बारे में
IRCTC Share News
आज जहां पे शेयर क्लोजिंग दिया थोड़ा सा ऊपर आके 937 पे 1.32 पर तेजी के साथ | दो इंपॉर्टेंट न्यूज़ है आइए सबसे पहले मैं आपको न्यूज़ के ऊपर लेके चलता हूं
Source : Business Today |
जैसे कि आपको मालूम होगा कि लास्ट वीक पे कंपनी की रिजल्ट आउट हुआ उसके ऊपर बेस करके बहुत सारे ब्रोकरेज ने IRCTC को कवरेज दिया अब देखिए बहुत सारे पॉइंट को हाईलाइट किया साथ में देखिए एक ब्रोकर इसने तो रिड्यूस का रेटिंग दिया मतलब कम करने के लिए कटौती की | और यह कौन सा ब्रोकर है मैं आपको पहले दिखाना चाहूंगा अच्छा हां ये देखिए नाम मिल गया प्रभुदास लीला दर एक डोमेस्टिक ब्रोकरेज कंपनी की तरफ से अच्छा यहां पे आप पहले देखिए पहले क्या टारगेट दिया था 811 का अभी देखिए नया टारगेट क्या दिया 822 का मैं ना कभी-कभी सोचता हूं कि ये जो सारे ब्रोकर है ना अब देखिए ये सारे लोग तो इंसान है ना ये आपस में कुछ ना कुछ बतिया आता तो रहता है ना कि चलो उस कंपनी को आज रेटिंग देंगे है ना चलो उसको डाउनग्रेड करते हैं कितना परसेंट 50 परसेंट उसको कितना अरे उसको तो 70 परसेंट करते हैं | आप देख लीजिए ICICI Securities ने Mazagon Dock को 77 परसेंट डाउनग्रेड किया | NHPC को Kotak Institutional Equities ने 32 परसेंट की डाउनग्रेड किया तो चलो ठीक ठीक है ये लोग का बात समझ आता है | बाकी देखिए शेयर तो आज पॉजिटिव में क्लोजिंग दिया अच्छी बात है अब देखिए इन लोगों को भी मालूम है कि उतना नीचे नहीं जाएगा अच्छी कंपनी है फंडामेंटल स्ट्रांग है बैलेंस शीट में ग्रोथ हो रहा है तो अभी शेयर ऊपर की तरफ आएगा
Source : The Economics Times |
ओके नेक्स्ट देखिए कंपनी की जो प्रेजेंट एमडी एंड चेयरमैन है उनके तरफ से ये स्टेटमेंट दिया “ IRCTC will maintain and grow EBITDA margin this year: Sanjay Kumar Jain “ संजय कुमार जैन कौन है? कंपनी की Chairman & MD, यानी CMD जिसे हम बोलते हैं बहुत अच्छी बात है | तो कंपनी की मैनेजमेंट की तरफ से बहुत इंपोर्टेंट स्टेटमेंट दिया अच्छा IRCTC के अंदर क्या किया जाए नीचे की तरफ काफी स्ट्रांग बेस बना चुका है लगभग 900 से लेके 910 पॉइंट के आसपास जहां पे लास्ट छ महीने पे हमने देखा मल्टीपल टाइम्स शेयर आया था यहां पे सपोर्ट मिला बार-बार ऊपर की तरफ बाउंस बैक किया ठीक है तो शेयर देखिए आज भी हमने देखा कि ऑलमोस्ट उसी लेवल के आसपास मैं आपको दिखाना चाहूंगा ये देखिए जो इंट्राडे लो टच कि 925 के आसपास ठीक है यहां पे देखिए अगर आपका व्यू जो है व्यू पॉइंट लॉन्ग टर्म का है डेफिनेटली जा सकते हो कोई दिक्कत नहीं है क्योंकि ये जो कंपनी है ना IRCTC इसको लॉन्ग टर्म में सबसे बेनिफिट मिलेगा क्योंकि आप फैक्ट एंड डाटा के ऊपर बेस करके देखिए आज की डेट में जो आपने सुना होगा आए दिन 30000 करोड़, 1 लाख करोड़ की इन्वेस्टमेंट हो रहा है इसके चलते बाकी जो रेलवे कंपनी है RVNL हो गया IRCON हो गया IRFC हो गया Titagarh हो गया इसको फायदा मिलल रहा है इंटेंटली क्योंकि इसको डायरेक्टली ऑर्डर मिल रहा है | बट जैसे-जैसे ये सारे काम खत्म होगा रेलवेज की जो नेटवर्क है वो धीरे-धीरे इंक्रीज होगा उसमें फायदा किसको मिलेगा कौन सी कंपनी का व्यापर बढ़ेगा IRCTC को क्योंकि इसका मेन जो रेवेन्यू सोर्स है कहां पे है कैटरिंग और टिकटिंग से जिसमें कंपनी का मोनोपोली है तो जिस बेस मैं कहूंगा कि शॉर्ट टर्म बेसिस पे नहीं बल्कि लॉन्ग टर्म बेसिस में इसके साथ जाइए ठीक है |
यह भी पढ़ें – NTPC Share Price News | Varun Beverages Ltd | CDSL Share Split
ANGEL ONE Share News
ओके नेक्स्ट दोस्तों Angel One लिमिटेड तो तैयार हो जाइए चलना शुरू कर दिया Angel One एक टाइम प हमने देखा था पर ईयर 100% रिटर्न देने वाला शेयर था | बीच में इतना मार पड़ा इतना मार पड़ा शेयर मतलब 45 से 50 परसेंट क्रैश किया मतलब आप समझ सकते हैं इस साल की शुरू में आपको दिखाना चाहूंगा शेयर अपना हाई टच किया मुझे बोलने में हंसी भी लग रहा है और दुख भी हो रहा है दुख इसलिए हो रहा है क्योंकि मेरे पास भी है और मेरा भी जो प्रॉफिट था वो भी खा गया
यहां पे आप देख सकते हो कि शेयर जो है 3900 तक पहुंच गया था | उसके बाद र अगर हम कैलकुलेट करें 45 परसेंट की ड्रॉप तो यहां पे ही दिख र है आपको चार्ट पैटन पे है ना और अभी देखिए शेयर ऊपर धीरे रिकवर करेगा | बिकॉज देखिए कब तक अच्छी कंपनी है फंडामेंटल स्ट्रांग है ग्रेजुएट हो रहा है सबसे बड़ी बात यह देखिए अब लेटेस्ट जो डेटा आउट हुआ ना बिजनेस का उसमें देखा क्या कि Zerodha मैं आपको दिखाता हूं
Source : chittorgarh.com |
देखिए यह तो टॉप तीन हो गया ये तो टॉप तीन जो डिस्काउंटेड ब्रोकरेज हो गया भारत का उसमें Groww का जो मार्केट शेयर की परसेंटेज ग्रो कर गया | मतलब नाम सेही इसका नाम भी ग्रो है इसका परसेंटेज भी ग्रो कर रहा है बट Zerodha का ना थोड़ा सा कम हो गया | और साथ में ये भी देखा गया कि Angel One का जो मार्केट शेयर है वो भी इंक्रीज हुआ और बहुत सारे एनालिस्ट का मानना ये है कि Angel One जिस रफ्तार से बड़ रहा है यहां पे आप देख सकते हैं जो एक्टिव क्लाइंट बेस कंपनी का वो दोस्तों बहुत जल्द ऐसे रेट में अगर बढ़ता गया और Zerodha तो का डाउन फॉल हुआ तो नंबर टू मतलब सेकंड पोजीशन प भी जा सकता है | और एक चीज आप देख लीजिए ये तो खैर आपके टॉप थ्री हो गया ये तो टॉप थ्री हो गया Groww Zerodha Angel One अब देखिए फोर ये जो चौथे है ना Upstox इसके साथ अगर आप थ्री को कैलकुलेट करेंगे बहुत ज्यादा अंतर आपको दिख जाएगा | मतलब नीचे की तरफ एकदम सेफ एंड सिक्योर है कि मतलब चौथे चाहे भी तो एकदम रातों रात Angel One को क्रॉस नहीं कर सकते एक्टिव क्लाइन बेस के मामले में | बट Angel One चाहे तो जीरोधा को क्रॉस कर सकते हैं अब देखिए बहुत सारे यहां पे अपडेट आया था और जिसको बेस करके एक डोमेस्टिक ब्रोकरेज कंपनी Motilal Oswal इनकी तरफ से बाय करने का कॉल दिया एंजेल वन के अंदर
|
टारगेट प्राइस दिया 3300 मतलब इसको ऑल टाइम हाई से थोड़ा सा नीचे ठीक है तो आई थिंक ये अच्छी कंपनी है इवन आज भी शेयर देखिए इतना रिकवर होने के बाद 40 परसेंट के नीचे मिल रहा है आपको म अपने ऑल टाइम आई से तो जो डेफिनेटली जा सकते हो बट हां सेम चीज मैं कहूंगा हर बार मत कीजिए शॉर्ट टर्म बेसिस में मत बाय कीजिए 3 से 5 साल हाथ में रख के चलिए डेफिनेटली आपको फायदा मिलेगा अच्छी शेयर है ठीक है वैल्युएशन अच्छा अच्छा डिविडेंड पे करता है |
यह भी पढ़ें – TATA Power Share News | TATA Motors Share News | TATA ग्रुप के 2 कंपनी के Share से आया सबसे बड़ा Update !
Ola Electric Mobility Ltd Warning
ओके नेक्स्ट दोस्तों बात करेंगे ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के ऊपर | मतलब ये शेयर में क्या चल रहा है मुझे खुद ही मालूम नहीं है कंपनी की फंडामेंटल की एकदम 12 बच चुका है दज उड़ चुका है उसके बावजूद भी शेयर में लगातार upper Circuit पे upper Circuit |
पहले तो आप ये देख लीजिए कंपनी की परफॉर्मेंस ये जून क्वार्टर का परफॉर्मेंस था रेवेन्यू के अंदर कंपनी ग्रोथ रखा बट स्टिल बाकी तीनों सेगमेंट में आप देख सकते हो मार्जिन पे भी कोई एस सच बहुत बड़ा ग्रोथ नहीं है और उसके साथ-साथ अर्निंग पर शेयर और लॉस और भी ज्यादा वाइड हो चुका है ब्रॉड हो चुका है मतलब ज्यादा लॉस किया ईयर ऑन ईयर बेसस पे उसके बावजूद भी शेयर में लगाता तेजी |
Source : newindianexpress.com |
इवन मैं तो छोड़िए यहां पे बड़े-बड़े एनालिस्ट द्वारा भी इसको बार-बार अलर्ट किया जा रहा है यहां पे आप देख सकते हैं एक्सपर्ट एडवाइस ओला इलेक्ट्रिक नियर डबल इन्वेस्टर्स मनी इन सिक्स सेशन आप जरा सोच के देखिए मतलब लिस्ट हुआ तब से लेक अभी तक पैसा दुगना करके दिया ऑलमोस्ट | तो यहां पे तो एक्सपर्ट द्वारा थोड़ा सा क्वेश्चन दिखा रहा है थोड़ा सा अलर्ट कर रहा है ठीक है कि भाई साहब थोड़ा सा अभी सोच समझ के यहां पे खेलना पड़ेगा क्योंकि हरबर करने से कोई फायदा नहीं है शेयर लगातार upper Circuit दे रहा है मतलब जब झुकेगा मतलब जब डिप करेगा बढ़िया से बंबू आप समझ सकते हो ना मेरी बात यहां पे आप देख सकते हो आज की डेट में वॉल्यूम भी अच्छा था और डिलीवरी एक मिनिमम टाइप का देखने को ला 25 परसेंट के आसपास |
HAL Dividend Date
ओके नेक्स्ट दोस्तों बहुत इंपोर्टेंट अपडेट हैं HAL के ऊपर | दोस्तों कंपनी डिक्लेयर किया था फाइनल डिविडेंड आज से कुछ महीनों पहले | उसका Ex Date जो है देखते देखते काफी नजदीक पहुंच चुका है कब 21 तारीख | तो मतलब अगर आप 20 तारीख से पहले इस शेयर को परचेज किया तो Dividend के eligible होल्डर बन जायेंगे | यह जो कंपनी डिविडेंड दिया था ₹13 प्रति शेयर का वो पाने के लिए एलिजिबल शेयर होल्डर बन जाएंगे तो होप फुली क्लियर हो चुका है |
|
बाकी देखिए इसको भी आप अंडरस्टीमेट नहीं कर सकते बिकॉज वॉल्यूम थोड़ा थोड़ा करके इंक्रीज हो रहा है जैसे कि लास्ट ट्रेडिंग वक प हमने देखा था 16 अ सॉरी 16 लाख के आसपास टोटल शेयर ट्रेड हुआ था जिसमें डिलीवरेबल परसेंटेज आज देखिए थोड़ा सा वॉल्यूम भी इंक्रीज हुआ 23 लाख के आसपास और डिलीवरेबल परसेंटेज भी दोस्तों 47 के आसपास देखने को मिला | तो तैयार हो जाइए यह तो मैं आपको नहीं कहूंगा कि कल ही इसमें जंप होगा बट हां आगे आने वाले टाइम पे मतलब ऑलमोस्ट मुझे लगता है कि इस अगस्ट की महीने खत्म होने से पहले एक अच्छा खासा ब्रेकआउट ब्रेकआउट मतलब क्या 5000 के आसपास शेयर बार-बार रिजेक्ट हो रहा है तो इस लेवल को शेयर कभी भी ब्रेक करके ऊपर पहुंच सकता है ठीक है | इसमें पूरा पोटेंशियल अच्छी शेयर है डेफिनेटली आप जा सकते हो |
TATA Power Share News
लास्ट एंड आखिरी कंपनी दोस्तों पावर सेक्टर भी अभी धीरे-धीरे रिकवरी होने लगा पावर सेक्टर में भी अभी टाइम आ चुका है बिकॉज सामने फेस्टिव सीजन है अगस्ट का महीना जैसे ही खत्म होगा उसके बाद शादी बिहा का सजन तो अभी पावर सेक्टर में एक अच्छा खासा डिमांड फिर से आएगा गर्मी के मौसम के तरर ठीक है और बाकी बात करें देखिए TATA Power की बात करें REC PFC NTPC Power Grid NHPC अभी थोड़ा-थोड़ा रिकवरी चल रहा है इसमें ठीक है | तो अच्छी बात है आज की डेट में वॉल्यूम भी थोड़ा सा बेटर था लास्ट डे के अकॉर्डिंग 81 लाख पर शेयर ट्रेड हु जिसमें डिलीवरेबल परसेंटेज देखने को मिला 33.9 परसेंट के आसपास क्या किया जाए ऑलरेडी देखिए शेयर अपना ऑल टाइम हाई 470 से काफ नीचे आ चुका है डेफिनेटली देखिए लॉन्ग टर्म की व्यू से जा सकते हो अच्छी शेयर है |
बहुत ही सेफ एंड सिक्योर ऑप्शन खास बात ये है कि देखिए टाटा ग्रुप की हिस्सा है उसके साथ-साथ वैल्युएशन अच्छा है बड़े लेवल की कंपनी है मतलब एक टाइप का बोल सकते हैं कि आपका पैसा काफी ज्यादा सुरक्षित रखेगा और शेयर एकदम बेस बना चुका है लास्ट कुछ महीनों की अगर हम ट्रेडिंग सेशन को उठा के देखें शेयर में काफी बार गिरावट हुआ था | पर शेयर हर बार दोस्तों 400 से लेके 410 के आसपास सपोर्ट मिल रहा है शेयर को ठीक है |
तो एक अच्छा बेस लेवल बन चुका है
यह भी पढ़ें – MMTC share News | IREDA Share News | IFCI Share News
बाकी दोस्तों आपका कोई डाउट्स है तो इससे रिलेटेड कमेंट करके पूछिए ! मिलते हैं नेक्स्ट ब्लॉग में |
FAQs
1. क्या IRCTC में निवेश करने का यह सही समय है?
उत्तर: ब्लॉग में सुझाव दिया गया है कि IRCTC का बुनियादी आधार मजबूत है और इसे बढ़ते भारतीय रेलवे नेटवर्क से लाभ मिलने की संभावना है। हालांकि, इसमें विभिन्न ब्रोकरेज की अलग-अलग राय का भी उल्लेख किया गया है। दीर्घकालिक दृष्टिकोण वाले निवेशक निवेश करने पर विचार कर सकते हैं, लेकिन आगे शोध करने या वित्तीय सलाहकार से परामर्श करने की सलाह दी जाती है।
2. Angel One की क्या संभावनाएं हैं?
उत्तर: एंजेल वन ने अपने बाजार हिस्से में उल्लेखनीय वृद्धि दिखाई है और इसे डिस्काउंट ब्रोकिंग स्पेस में एक मजबूत प्रतियोगी के रूप में देखा जाता है। हाल ही में हुए सुधार के बावजूद, ब्लॉग में सुझाव दिया गया है कि इसमें नई ऊंचाइयों तक पहुंचने की क्षमता है। हालांकि, निवेशकों को अल्पकालिक अस्थिरता के लिए तैयार रहना चाहिए।
3. क्या मुझे Ola Electric में निवेश करना चाहिए, इसके वर्तमान प्रदर्शन को देखते हुए?
उत्तर: ब्लॉग में कमजोर बुनियादी बातों के बावजूद ओला इलेक्ट्रिक के शेयर मूल्य में उल्लेखनीय वृद्धि पर प्रकाश डाला गया है। विशेषज्ञों ने केवल वर्तमान गति के आधार पर निवेश करने के खिलाफ चेतावनी दी है। निवेश निर्णय लेने से पहले कंपनी के वित्तीय विवरणों पर अधिक स्पष्टता की प्रतीक्षा करने की सलाह दी जाती है।
4. HAL के लिए एक्स-डिविडेंड तिथि का क्या महत्व है?
उत्तर: HAL के लिए एक्स-डिविडेंड तिथि निकट आ रही है, जिसका अर्थ है कि इस तिथि से पहले स्टॉक खरीदने वाले निवेशक घोषित लाभांश प्राप्त करने के पात्र होंगे। HAL के Ex- Date हैं 21 August |
5. क्या TATA Power एक अच्छा दीर्घकालिक निवेश है?
उत्तर: ब्लॉग से संकेत मिलता है कि टाटा पावर एक स्थिर और मौलिक रूप से मजबूत कंपनी है, खासकर टाटा समूह के साथ इसके जुड़ाव को देखते हुए। इसने एक ठोस आधार बनाया है और बिजली की बढ़ती मांग से लाभ उठाने की उम्मीद है। दीर्घकालिक निवेश विकल्प की तलाश करने वाले निवेशकों को टाटा पावर आकर्षक लग सकता है।